यूपी : सड़क दुर्घटना में दंपति समेत तीन की मौत

कौशाम्बी : उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के कोखराज क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में दंपति और उनके बेटे समेत तीन लोगों की मौत हो गयी. पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि लालचंद्र केसरवानी (50), अपनी पत्नी लालमनि (45) तथा बेटा नैतिक (सात) के साथ शनिवार देर रात मोटरसाइकिल से इलाहाबाद से अपने घर के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2017 3:13 PM

कौशाम्बी : उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के कोखराज क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में दंपति और उनके बेटे समेत तीन लोगों की मौत हो गयी. पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि लालचंद्र केसरवानी (50), अपनी पत्नी लालमनि (45) तथा बेटा नैतिक (सात) के साथ शनिवार देर रात मोटरसाइकिल से इलाहाबाद से अपने घर के लिये जा रहे थे कि तभी रास्ते में कोखराज थाना क्षेत्र स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-दो पर लोहंदा मोड के पास सामने से आ रहे ट्रक ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी.

उन्होंने बताया कि हादसे में लालचंद्र एवं उनकी पत्नी की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि गंभीर रूप से घायल नैतिक ने इलाहाबाद स्थित एसआरएन अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में दम तोड़ दिया. सूत्रों ने बताया कि हादसे के बाद से ट्रक चालक फरार है. पुलिस ने ट्रक कब्जे में ले लिया है और शवों का पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है.