पानी की टंकी पर सेल्फी ले रहे दो छात्रों की गिरकर मौत
मेरठ : उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर में पानी टंकी के ऊपर चढ़ कर सेल्फी खींच रहे दो छात्र फिसल कर नीचे गिर गये. जिससे इस हादसे में उनकी मौत हो गयी. इलाके के पुलिस क्षेत्राधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि यह हादसा कंकरखेडा क्षेत्र के सैनिक विहार इलाके में कल शाम हुई. मरने वाले […]
By Prabhat Khabar Digital Desk |
December 18, 2017 4:45 PM
मेरठ : उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर में पानी टंकी के ऊपर चढ़ कर सेल्फी खींच रहे दो छात्र फिसल कर नीचे गिर गये. जिससे इस हादसे में उनकी मौत हो गयी. इलाके के पुलिस क्षेत्राधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि यह हादसा कंकरखेडा क्षेत्र के सैनिक विहार इलाके में कल शाम हुई. मरने वाले की पहचान शोसित (22) और ऋषभ शर्मा (23) के रूप में की गयी है. दोनों शहर के रहने वाले हैं.
...
पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि घटना के समय दोनो छात्र सैनिक विहार इलाके में स्थित डेढ सौ फीट ऊंची पानी की टंकी के ऊपर चढ़ कर सेल्फी ले रहे थे, इस दौरान वह फिसल कर नीचे गिर गये. दोनों को अस्पताल ले जाया गया,जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. अधिकारी ने बताया कि दोनो बीएससी एनिमेशन के छात्र थे.
ये भी पढ़ें...
September 10, 2025 1:25 PM
September 7, 2025 3:15 PM
September 5, 2025 2:12 PM
September 3, 2025 3:32 PM
September 2, 2025 3:17 PM
August 10, 2025 7:46 PM
August 7, 2025 2:57 PM
August 7, 2025 12:02 PM
August 6, 2025 11:01 PM
July 31, 2025 4:27 PM
