प्रेमी ने विवाहित प्रेमिका को कुल्हाड़ी से काट डाला

लखनऊ / बांदा : उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में श्रीनगर थाना क्षेत्र के कुल्लाई पहाडीगांव में कल एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की खेत में काम करते समय कुल्हाड़ी से काट कर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद थाने पहुंचे आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अधीक्षक एन कोलांची ने सोमवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2017 12:54 PM

लखनऊ / बांदा : उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में श्रीनगर थाना क्षेत्र के कुल्लाई पहाडीगांव में कल एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की खेत में काम करते समय कुल्हाड़ी से काट कर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद थाने पहुंचे आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अधीक्षक एन कोलांची ने सोमवार को बताया कि कुल्लाई पहाडीगांव में खेत में काम करते समय रूप सिंह यादव ने रविवार को गांव की ही कलावती (35) की कुल्हाड़ी से काट कर हत्या कर दी और जहर खाकर खुद थाने पहुंच गया, जिसे पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराने के बाद गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने महिला के पति श्यामबिहारी की शिकायत पर उसके खिलाफ नामजद मुकदमा दायर किया है. दर्ज मामले के आधार पर एसपी ने बताया कि दलित महिला और आरोपित के बीच कथित तौर पर कई सालों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. रूप सिंह महिला से अदालत में विवाह करना चाह रहा था. लेकिन, महिला इसके लिए राजी नहीं थी और उसका दबाव बढ़ने पर उसने अपने पति को जानकारी दे दी थी, जिससे नाराज होकर व्यक्ति ने उसकी हत्या कर दी.