राहुल गांधी की सोमनाथ यात्रा पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का तंज

अहमदाबाद : गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार कर रहे प्रधानमंत्रीनरेंद्रमोदी जहां लगातार नेहरू-गांधी परिवार का जिक्र कर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को निशाने पर ले रहे हैं. वहीं बुधवार कोभाजपा के पक्ष मेंचुनावप्रचार करने गुजरात पहुंचे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथनेभी नरेंद्र मोदीकेशासनकेदौरान गुजरात में हुए विकास कार्यों का जिक्र करते हुए राहुल गांधी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2017 4:51 PM

अहमदाबाद : गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार कर रहे प्रधानमंत्रीनरेंद्रमोदी जहां लगातार नेहरू-गांधी परिवार का जिक्र कर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को निशाने पर ले रहे हैं. वहीं बुधवार कोभाजपा के पक्ष मेंचुनावप्रचार करने गुजरात पहुंचे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथनेभी नरेंद्र मोदीकेशासनकेदौरान गुजरात में हुए विकास कार्यों का जिक्र करते हुए राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला है.

सीएम योगी ने कहा कि गुजरात में आज जो कुछ भी दिख रहा है वह भाजपा की ही देन है. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के मुख्यमंत्री रहने के दौरान गुजरात का जमकर विकास हुआ.भूकंपके कारण भुंज पूरी तरह से तबाह हाे गया था. आजयहां का नजारा कुछ और ही बयां करता है. नर्मदा का जल आज प्रदेश में हर जगह उपलब्ध है. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस और राहुल गांधी को गुजरात में हुए इस विकास के कार्यों को जरूर देखना चाहिए.

इससे पहले बुधवार को सोमनाथ के प्राची में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने सरदार पटेल और पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू का जिक्र करते हुए राहुल पर हमला किया. मोदी ने कहा कि सरदार पटेल जब सोमनाथ मंदिर का निर्माण करा रहे थे, उनके (राहुल के) पूर्वज चिढ़ रहे थे. जिस वक्त मोदी राहुल पर यह हमला बोल रहे थे, उसी दौरान राहुल गांधी सोमनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना कर रहे थे.

कांग्रेस पर आक्रामक होते हुएपीएम मोदी ने कहा, आज सोमनाथ मंदिर को याद करने वाले क्या अपना इतिहास भूल गये. पीएम ने कहा, आपके (राहुल गांधी) ही परिवार के सदस्य और हमारे पहले प्रधानमंत्री यहां पर सोमनाथ मंदिर बनाए जाने के विचार से खुश नहीं थे.