यूपी : अलीगढ़ में सपा युवजन सभा सचिव को मारी गोली, हालत गंभीर

अलीगढ : समाजवादी पार्टी के सहयोगी संगठन समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश सचिव और अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष को अज्ञात बदमाश ने गोली मार दी. पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि सपा युवजन सभा के प्रदेश सचिव शहजाद अहमद बर्नी कल रात पानवाली कोठी काम्प्लेक्स स्थित अपने कार्यालय में बैठे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2017 5:27 PM

अलीगढ : समाजवादी पार्टी के सहयोगी संगठन समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश सचिव और अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष को अज्ञात बदमाश ने गोली मार दी. पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि सपा युवजन सभा के प्रदेश सचिव शहजाद अहमद बर्नी कल रात पानवाली कोठी काम्प्लेक्स स्थित अपने कार्यालय में बैठे थे, तभी वहां घुसे एक नकाबपोश बदमाश ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चलायीं.

उन्होंने बताया कि बर्नी को दो गोलियां लगीं और उन्हें गंभीर हालत में जवाहर लाल नेहरु मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हमलावर मौके से भागने में कामयाब हो गया. पुलिस के मुताबिक शुरुआती जांच में यह आगामी पांच दिसंबर को होने वाले एएमयू छात्रसंघ चुनाव से जुड़ा मामला लग रहा है. बहरहाल, बर्नी ने पुलिस को दी गयी तहरीर में किसी का नाम नहीं लिखा है. इस मामले में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है.