यूपी : मुजफ्फरनगर और प्रतापगढ में दिन दहाड़े दो लोगों की हत्या

मुजफ्फरनगर : मुजफ्फरनगर जिले के मोरना-भोकहेरी सडक पर अज्ञात हमलावरों ने आज एक ईंट भट्ठा मालिक की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी. भोपा थाने के एक अधिकारी ने बताया कि 45 वर्षीय जितेंद्र सुबह अपनी बाइक से अपने ईंट भट्ठा जा रहे थे और रास्ते में उसकी गोली मारकर हत्या कर दी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 23, 2017 3:46 PM

मुजफ्फरनगर : मुजफ्फरनगर जिले के मोरना-भोकहेरी सडक पर अज्ञात हमलावरों ने आज एक ईंट भट्ठा मालिक की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी. भोपा थाने के एक अधिकारी ने बताया कि 45 वर्षीय जितेंद्र सुबह अपनी बाइक से अपने ईंट भट्ठा जा रहे थे और रास्ते में उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस मामले में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.

जिले में आज मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने दिनदहाडे एक छात्र की गोली मारकर कथित तौर पर हत्या कर दी. पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि लालगंज कोतवाली क्षेत्र के पूरे हरिकिशुन गांव में हाईस्कूल का छात्र हरदेव यादव (18) पूर्व प्रधान शिव बहादुर गुप्ता के घर के सामने बैठा था. तभी मोटरसाइकिल सवार अज्ञात बदमाशों ने उस पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं. उन्होंने बताया कि इस वारदात में हरदेव की मौके पर ही मौत हो गयी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. शव का पोस्टमार्टम कराया गया है.

यह भी पढ़ें-
यूपी : देवरिया में पुलिस दल पर हमला, हंगामा और तनाव, वर्दी फाड़ी