Love Affair : 30 साल की मुस्लिम महिला प्यार में बनी हिंदू, 12 वीं के छात्र से की तीसरी शादी

Love Affair : उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में एक अनोखी शादी देखने को मिली. यहां एक मुस्लिम महिला ने तीसरी शादी एक हिंदू लड़के से की. महिला की ये तीसरी शादी है. इससे पहले वो दो मुस्लिम युवक से शादी कर चुकी है. इस शादी की चर्चा पूरे इलाके में हो रही है. शादी से परिवार वाले खुश हैं.

By Amitabh Kumar | April 10, 2025 1:13 PM

Love Affair : उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में एक अजीब घटना देखने को मिली. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि 30 साल की महिला ने तीन बच्चों के साथ हिंदू धर्म अपना लिया. उसने मंदिर में 12वीं कक्षा के छात्र से शादी कर ली. हसनपुर के सर्किल ऑफिसर दीप कुमार पंत के अनुसार, महिला शिवानी को पहले शबनम के नाम से जाना जाता था. उसके माता-पिता जीवित नहीं हैं और वह पहले भी दो बार शादी कर चुकी है.

उत्तर प्रदेश में धर्मांतरण विरोधी कानून लागू है. प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम, 2021 बल, छल या किसी अन्य कपटपूर्ण तरीके से धर्म परिवर्तन पर रोक लगाता है. पुलिस ने कहा कि वे फिलहाल विवाह से जुड़ी परिस्थितियों की समीक्षा कर रहे हैं, लेकिन अभी तक कोई कानूनी शिकायत दर्ज नहीं की गई है. इस संबंध में अंग्रेजी वेबसाइट इंडियन एक्सप्रेस ने खबर प्रकाशित की है.

महिला की ये तीसरी शादी है

सर्कल ऑफिसर ने बताया कि शिवानी ने पहले मेरठ में एक व्यक्ति से शादी की थी, लेकिन शादी तलाक पर खत्म हो गई. इसके बाद उसने सैदनवाली गांव के रहने वाले तौफीक से शादी की, जो 2011 में एक सड़क दुर्घटना के बाद विकलांग हो गया था. हाल ही में, उसका 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले और करीब 18 साल के लड़के से रिश्ता हो गया. इसके बाद शबनम ने पिछले हफ्ते शुक्रवार को तौफीक से तलाक मांगा और उसे तलाक मिल गया. बाद में उसने हिंदू धर्म अपना लिया और अपना नाम शिवानी रख लिया.

यह भी पढ़ें : आधा भारत नहीं जानता BATA किस देश की कंपनी है? जान जाएगा को घर में लगा देगा जूते-चप्पलों की लाइन

दोनों की शादी से लड़के के परिवार वाले हैं खुश

शिवा के पिता, सैदनवाली निवासी दाताराम सिंह ने  मीडिया को इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि वे अपने बेटे के फैसले का समर्थन करते हैं. अगर दंपति खुश हैं तो परिवार खुश है. उन्होंने कहा, “हम केवल यही उम्मीद करते हैं कि दोनों शांतिपूर्वक साथ रहें.”