शहीद शुभम के परिजनों से मिलेंगे पीएम मोदी, माता-पिता के साथ पत्नी भी रहेंगी मौजूद

PM Modi in Kanpur: पीएम मोदी का स्वागत करने यूपी विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना मौजूद रहेंगे. इस दौरान पीएम मोदी पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए कारोबारी शुभम द्विवेदी के परिवार से मिलेंगे.

By Shashank Baranwal | May 30, 2025 3:31 PM

PM Modi in Kanpur: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को कानपुर आ रहे हैं. दोपहर करीब 2 बजे चकेरी एयरपोर्ट पहुंचेंगे और वहां से हेलीकॉप्टर से 2 बजकर 35 मिनट पर CSA मैदान पहुंचेंगे. पीएम मोदी का स्वागत करने यूपी विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना मौजूद रहेंगे. इस दौरान पीएम मोदी पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए कारोबारी शुभम द्विवेदी के परिवार से मिलेंगे.

शुभम के परिजनों से मिलेंगे PM मोदी

जिला प्रशासन के अनुसार, पीएम मोदी चकेरी एयरपोर्ट पर आतंकी हमले में मारे गए शुभम के परिवार वालों से मिलेंगे. इस दौरान शुभम की माता-पिता सीमा द्विवेदी और संजय द्विवेदी के साथ उनकी पत्नी ऐशान्या मौजूद रहेंगी. परिवार वालों को पीएमओ के इस फैसले की जानकारी दे दी गई है. शुभम की पत्नी ने बताया कि उन्हें इस मुलाकात की सूचना मिल चुकी है और वे एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री से मिलेंगे.

यह भी पढ़ें- PM मोदी UP को देंगे 47,573 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात, ये रहा कार्यक्रम का शेड्यूल

यह भी पढ़ें- 30 मई से इन जिलों में बदले LPG गैस के दाम, अपने शहर का भाव जानें

सांसद ने पीएम मोदी को लिखा था पत्र

बता दें कि कानपुर के सांसद रमेश अवस्थी ने एक सप्ताह पहले PMO को पत्र लिखकर इस मुलाकात का अनुरोध किया था. अवस्थी ने बताया कि शुभम के परिजनों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित करने की इच्छा जताई थी. गौरतलब है कि 22 अप्रैल को पहलगाम के बैसरन में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान गई थी, जिनमें कानपुर के शुभम द्विवेदी भी शामिल थे. उनकी शादी इसी वर्ष 12 फरवरी को हुई थी.

15 बड़ी परियोजनाओं का देंगे सौगात

आज कानपुर में पीएम मोदी उत्तर प्रदेश को 47,573 करोड़ रुपए की लागत वाली 15 बड़ी परियोजनाओं की सौगात देने देंगे. इसके अलावा, रिमोट के जरिए मेट्रो  तापीय विद्युत परियोजनाओं, पुलों और सड़कों समेत कई विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास भी करेंगे.

यह भी पढ़ें- योगी जी हमें न्याय चाहिए… भ्रष्टाचार उजागर करने वाले पत्रकार ने पत्नी के साथ खाया जहर, देखें वीडियो