कानपुर में युवक की पीट पीटकर हत्या, युवक की मौत के बाद इलाके में हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

कानपुर में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी है. युवक की हत्या के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.

By Radheshyam Kushwaha | February 26, 2023 7:38 PM

कानपुर. उत्तर प्रदेश के कानपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां पर एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी है. युवक की हत्या के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. यह घटना कानपुर के कर्नलगंज थाना क्षेत्र के ईदगाह रेलवे लाइन इलाके बतायी जा रही है. मृतक युवक का नाम गोलू बताया जा रहा है. हत्या की वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई. घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. युवक की हत्या रॉड से पीट पीटकर की गयी है.

घटना की जांच में जुटी पुलिस

जानकारी के अनुसार, कानपुर के कर्नलगंज में युवक गोलू कोरी (32) की रंजिश में लोहे की रॉड से पीट-पीट कर हत्या कर दी गई. इस घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गये. सूचना पर पहुंचे कर्नलगंज थाना प्रभारी, एसीपी और फॉरेंसिंक टीम जांच शुरू कर दी है. इस घटना के बाद इलाके में दो वर्गों के बीच तनाव का माहौल है. एसीपी कर्नलगंज अकमल खान के अनुसार गोलू और पड़ोसी एक श्रीवास्तव के परिवार के बीच विवाद चल रहा था. किसी बात को लेकर दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गयी. मारपीट के दौरान मामला इतना बढ़ गया कि श्रीवास्तव परिवार के दबंगों ने युवक की लोहे की रॉड से पीट-पीट कर हत्या कर दी है.

Also Read: आगरा में दूसरे के नाम पर बैंक खाता खुलवाकर करोड‍़ों का लेनदेन, पुलिस ने 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार
चारपाई पर सो रहे युवक की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या

कानपुर से दूसरी घटना दिल दहलाने वाली है. घर के बाहर चारपाई पर सो रहे एक युवक को अपराधियों ने कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी है. घटना रात तीन बजे के बाद की है. कोतवाली क्षेत्र के लोहामढ़ गांव निवासी 27 वर्षीय धीरज प्रताप सिंह पुत्र स्व. बालिस्टर सिंह शनिवार की रात अपने घर के बाहर चारपाई पर सो रहा था. परिवार के अन्य लोग घर के अंदर सो रहे थे. हमलावरों ने धीरेंद्र के सिर व गर्दन पर कुल्हाड़ी से हमला कर मौत के घाट उतार दिया था. इस घटना की जानकारी रविवार की सुबह तब मिली, जब परिजनों की नींद खुली.

Next Article

Exit mobile version