कानपुर में दूसरे चरण के निकाय चुनाव का थमा प्रचार-प्रसार, नौ हजार से अधिक कर्मचारी कराएंगे मतदान

उत्तर प्रदेश में चल रहे नगरीय निकाय चुनाव के दूसरे चरण का प्रचार प्रसार थम गया. बुधवार को नौबस्ता स्थित गल्ला मंडी समिति परिसर से मतदान केंद्रों के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना होंगी. वहीं गुरुवार को दूसरे चरण के मतदान में वोट की चोट होगी.

By Prabhat Khabar | May 9, 2023 6:41 PM

Kanpur : उत्तर प्रदेश में चल रहे नगरीय निकाय चुनाव के दूसरे चरण का प्रचार प्रसार थम गया. बुधवार को नौबस्ता स्थित गल्ला मंडी समिति परिसर से मतदान केंद्रों के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना होंगी. वहीं गुरुवार को दूसरे चरण के मतदान में वोट की चोट होगी. इसके साथ ही 13 मई को नौबस्ता गल्ला मंडी परिसर में ही मतगणना होगी. जिला निर्वाचन अधिकारी विशाख जी ने अफसरों के साथ में गल्ला मंडी का निरीक्षण किया. पोलिंग पार्टी के रवाना होने के लिए एवं मतगणना को स्थल देखने के साथ तैयारियों की समीक्षा की.

9625 कर्मचारी करेंगे निकाय में ड्यूटी

नगर निगम के लिए ईवीएम से वोट पड़ेंगे. वहीं नगर पालिका व नगर पंचायतों में मतपत्र से मतदान होगा. निकाय चुनाव कराने के लिए कुल 9635 कार्मिकों को लगाया गया है. जिला निर्वाचन अधिकारी ने चुनाव प्रक्रिया में लगे अधिकारियों व कर्मचारियों को ईवीएम मशीन की प्रत्येक बटन को चेक करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि ईवीएम में सभी प्रत्याशियों के क्रम, चुनाव चिन्ह और संबंधित जानकारी को जांचकर प्रक्रिया पूर्ण करने का निर्देश दिया. इसके साथ ही रिजर्व में रखीं ईवीएम की समुचित जांच करके सुरक्षित स्थान पर रखने का निर्देश दिया.

224 मेजों पर होगी मतगणना

आपको बता दें कि 13 मई को होने वाली निकाय चुनाव की मतगणना को लेकर नौबस्ता गल्लामंडी में निर्वाचन आयोग की तरफ से तैयारी पूरी हो गई है. यहां पर महापौर के लिए 86 मेज और नगर निगम के 110 वार्डो के लिए 102 मेजें लगाई जाएंगी. वहीं दो नगर पंचायत और दो नगर पालिका के लिए 36 मेजें लगाई जाएंगी. वहीं नगर निगम के 110 वार्ड के अंतर्गत कुल 535 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. मतगणना के दिन एक मेज पर पांच मतदान केंद्र के वोटों की गिनती करने का निर्णय लिया गया है.

अतिसंवेदनशील बूथों पर प्रेक्षक रखेगे नजर

नगर पालिका व नगर पंचायत निर्वाचन के प्रेक्षक कुमार विनीत (विशेष सचिव) ने एसडीएम घाटमपुर कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने हिस्ट्रीशीटर, संवेदनशील व अतिसंवेदनशील पोलिंग बूथ के संबंध में जानकारी प्राप्त की. नगर पालिका घाटमपुर में कुल 25 वार्ड हैं.जिसके लिए 10 मतदेय स्थल व 36 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. प्रेक्षक ने जनता इंटर कॉलेज में बने स्ट्रांग रूम का भी निरीक्षण किया. इसी कॉलेज में 6 बूथ भी बनाए गए हैं. उन्होंने अतिसंवेदनशील बूथ इस्लामिया इंटर कॉलेज का निरीक्षण किया. प्रेक्षक ने सकुशल चुनाव संपन्न कराने का निर्देश देने के साथ गल्ला मंडी में बने बिठूर नगर पंचायत का स्ट्रांग रूम भी देखा.

Next Article

Exit mobile version