9-10-11-12-13 और 14 भयंकर बारिश, 6 दिनों तक इन इलाकों में बिजली की कड़कड़ाहट

Rain Alert: उत्तर प्रदेश में बारिश का दौर जारी है, लेकिन मानसून की रफ्तार धीमी पड़ गई है. मौसम विभाग ने 14 जुलाई तक भारी बारिश और बिजली गिरने की आशंका जताई है. कई जिलों में येलो अलर्ट जारी कर लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.

By Shashank Baranwal | July 9, 2025 7:26 AM

Rain Alert: उत्तर प्रदेश में इन दिनों बारिश का दौर जारी है, लेकिन मानसून की रफ्तार अब धीमी होती नजर आ रही है. मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में भारी बारिश की तीव्रता कम हो गई है. बीते 24 घंटों के दौरान पूर्वी और पश्चिमी यूपी के कई जिलों में गरज और चमक के साथ मध्यम से भारी बारिश दर्ज की गई. हालांकि, कहीं भी अति भारी बारिश नहीं हुई है. मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि राज्य में फिलहाल बारिश का सिलसिला बना रहेगा. मंगलवार को भी कई जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है. विभाग ने इन जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है और लोगों से सतर्क रहने की अपील की है.

14 जुलाई तक भारी बारिश की संभावना

लखनऊ स्थित आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, पश्चिमी यूपी से लेकर पूर्वी यूपी तक आज यानी 9 जुलाई को कई जिलों में भारी बारिश की संभावना है. इस दौरान कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बिजली कड़कने और वज्रपात की भी आशंका जताई गई है. IMD ने 14 जुलाई तक दोनों संभागों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है, जिससे प्रदेशवासियों को तपती गर्मी से राहत मिलेगी.

इन जिलों में होगी बारिश की आशंका

उत्तर प्रदेश में मौसम विभाग ने कुछ जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. बांदा, चित्रकूट, हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललितपुर जिलों में आज भारी बारिश की संभावना है. प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, कानपुर देहात, बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, कानपुर नगर, सहारनपुर, इटावा, झांसी, ललितपुर, बहराइच, लखीमपुर खीरी, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, संभल, जालौन, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, हमीरपुर और महोबा जैसे जिलों में आकाशीय बिजली गिरने की आशंका जताई गई है.