एक साथ 5 CHC पर पीकू का उद्घाटन करेंगे CM योगी, बाल स्वास्थ्य रक्षण के क्षेत्र में मिलेगी बड़ी सौगात

भटहट, सहजनवा, पाली, बांसगांव व हरनही पर अत्याधुनिक पीडियाट्रिक इंटेंसिव केयर यूनिट (पीकू) की सुविधा मिलने से क्षेत्र के हजारों बच्चों को बेहतर उपचार मिलेगा.

By Prabhat Khabar | June 2, 2023 8:32 PM

गोरखपुर. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार (4 जून) को बाल स्वास्थ्य रक्षण के क्षेत्र में बड़ी सौगात देते हुए जनपद के पांच सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) भटहट, सहजनवा, पाली, बांसगांव व हरनही पर अत्याधुनिक पीडियाट्रिक इंटेंसिव केयर यूनिट (पीकू) का उद्घाटन करेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों गोरखपुर जिले के भटहट सीएचसी पर आयोजित कार्यक्रम से सभी पीकू का शुभारंभ होगा. इन पीकू का निर्माण हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड (हर्ल या एचयूआरएल) ने कॉरपोरेट एनवायरनमेंट रिस्पांसबिलिटी (सीईआर) फंड से कराया है.

24.71 करोड़ से तैयार हुई हैं पीकू

हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड,गोरखपुर इकाई के कॉरपोरेट एनवायरनमेंट रिस्पांसबिलिटी (सीईआर) फंड से जिले में 17 पीकू या पीडियाट्रिक इंटेंसिव केयर यूनिट (बाल सघन चिकित्सा देखभाल इकाई) का निर्माण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में लगभग 24.71 करोड़ रुपये की लागत से विभिन्न चरणों में किया जा रहा है. जनपद स्तर पर बाल चिकित्सा में प्रयोग होने वाले आधुनिकतम सयंत्र के माध्यम से बाल मृत्यु दर में कमी लाने के उद्देश्य से इन 17 मे से दो चिकित्सा इकाइयों (जंगल कौड़िया तथा चरगावां खुटहन) का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 6 मार्च को ही कर चुके हैं.

भटहट सीएचसी पर मौजूद रहेंगे सीएम

गोरखपुर में पांच और सीएचसी भटहट, सहजनवा, पाली, हरनही व बांसगांव पर पीकू के निर्माण का काम पूर्ण हो चुका है. इन पांच सीएचसी पर पीकू का शुभारंभ मुख्यमंत्री द्वारा रविवार, 4 जून को दोपहर बाद किया जाएगा. सीएम योगी भटहट सीएचसी पर खुद उपस्थित रहेंगे जबकि अन्य चार सीएचसी पर पीकू का उद्घाटन उनके द्वारा वर्चुअल माध्यम से किया जाएगा.एचयूआरएल की तरफ से निर्मित इन पीकू पर मल्टी पैरा कार्डियक मॉनिटर, वेंटिलेटर, स्पेशल डिजाइन बेड, ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर समेत सभी आवश्यक व अत्याधुनिक संसाधन उपलब्ध हैं.

रिपोर्ट : कुमार प्रदीप

Next Article

Exit mobile version