सीएम योगी डाॅक्टर-व्यापारियों के साथ करेंगे बैठक,भाजपा के लिए माहौल बनाने को गोरखपुर दौरे पर निकलेंगे

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 28 और 29 अप्रैल को गोरखपुर में बैठक और जनसभा करेंगे. जनता से बीजेपी के पक्ष में वोट करने की अपील करेंगे.

By अनुज शर्मा | April 27, 2023 6:32 PM

गोरखपुर. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 28 अप्रैल को अपने दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर आ रहे हैं. वे नगर निकाय चुनाव में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में बैठक और सभाएं करेंगे. नगर निकाय चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री चिकित्सक और व्यापारियों के साथ अलग-अलग बैठक करेंगे. भाजपा के पक्ष में वोट करने का माहौल बनायेगें. गोरखपुर में होने वाली बैठक और जनसभा को लेकर बीजेपी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने तैयारी तेज कर दी है.

अंबेडकर जूनियर हाई स्कूल मैदान में होगी सभा

मुख्यमंत्री 28 अप्रैल को दोपहर के बाद गोरखपुर पहुंचेंगे. इसके बाद शाम 4:00 बजे गोरखपुर क्लब में आयोजित सम्मेलन में चिकित्सकों के साथ बैठक करेंगे. . शाम 5:00 बजे राप्ती नगर स्थित अंबेडकर जूनियर हाई स्कूल के मैदान में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करेंगे. रात्रि विश्राम गोरखनाथ मंदिर स्थित अपने आवास में करेंगे. मुख्यमंत्री गोरखपुर दौरे के दूसरे दिन 29 अप्रैल को सरस्वती विद्या मंदिर में कार्यक्रम में व्यापारियों के साथ बैठक करेंगे. उन्हें निकाय चुनाव में बीजेपी के पक्ष में वोट करने की अपील करेंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे.

एक मई को टाउन हाॅल में होगा संबोधन

28 और 29 तारीख में गोरखपुर में होने वाली बैठक और सभाएं गोरखपुर निकाय चुनाव में बीजेपी प्रत्याशियों के लिए काफी अहमियत रखने वाली हैं. एक मई को भी मुख्यमंत्री गोरखपुर आएंगे. टाउन हॉल के मैदान में शाम 5:00 बजे एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. गोरखपुर में 4 मई को निकाय चुनाव के प्रथम चरण का मतदान होना है.

रिपोर्ट – कुमार प्रदीप,गोरखपुर

Next Article

Exit mobile version