सीएम योगी आदित्यनाथ का फरमान, शांति और सौहार्द तरीके से मनाएं होली, UP में अराजकता नहीं करेंगे बर्दाश्त

सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के साथ होली की तैयारी को लेकर बैठक की. उन्होंने कहा कि होली को लेकर प्रशासन पुख्ता इंतजाम करें. शांति समितियों की बैठक समय से करने के जिससे कि शांति व्यवस्था बनी रहे.

By Prabhat Khabar Print Desk | February 28, 2023 6:55 PM

गोरखपुर. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर में है. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए है कि किसी भी कीमत पर अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी. होली का त्योहार पर जुलूस को परंपरा के अनुसार ही निकाले. त्योहारों को सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने के साथ यह प्रयास होना चाहिए कि किसी भी प्रकार से जानमाल का कोई नुकसान ना हो. इतना ही नहीं है मुख्यमंत्री ने कहा कि होलिका को आबादी क्षेत्र से दूर जलाएं. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय दौरे पर सोमवार को गोरखपुर पहुंचे थे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ग्रामीण विधायक विपिन सिंह के पुत्र के विवाह समारोह में शामिल हुए.

सीएम योगी आदित्यनाथ का फरमान

सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के साथ होली की तैयारी को लेकर बैठक की. उन्होंने कहा कि होली को लेकर प्रशासन पुख्ता इंतजाम करें. शांति समितियों की बैठक समय से करने के जिससे कि शांति व्यवस्था बनी रहे. मुख्यमंत्री ने कहां की होली त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाए कही भी अश्लील गाने ना बज न पाए. मुख्यमंत्री ने सांसद, विधायक निधि का सदुपयोग करने के भी निर्देश दिए . मुख्यमंत्री ने कहा कि विकास कार्यों में इस बजट का उपयोग किया जाए. समय से सभी काम पूरे कर लिए जाएं.

Also Read: गोरखनाथ मंदिर में सीएम योगी ने गोवंश को दुलार कर खिलाया गुड़ चना, फिर जनता दर्शन में सुनीं लोगों की समस्याएं
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनता दरबार में सुनीं लोगों की समस्याएं

समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री के साथ एडीजी जोन अखिल कुमार, मंडलायुक्त रवि कुमार एनजी, जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश सहित प्रशासनिक और पुलिस के आला अधिकारी मौजूद रहे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार की सुबह नित्य क्रिया करने के बाद गौशाला में गायों की सेवा की और उसके बाद दिग्विजय नाथ सभागार के सामने जनता दरबार लगाया. मुख्यमंत्री एक-एक करके फरियादियों के पास पहुंच कर उनकी समस्याओं को सुना और अधिकारियों को उनके समस्या का जल्द से जल्द समाधान करने के लिए निर्देशित भी किया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनता दरबार में गोरखपुर के साथ-साथ बगल के जिले के भी फरियादी अपनी समस्या को लेकर सुबह ही जनता दरबार में पहुंचे हुए थे.

रिपोर्ट –कुमार प्रदीप,गोरखपुर

Next Article

Exit mobile version