गाजियाबाद: ब्यूटी पार्लर की आड़ में चल रहा था मतांतरण का खेल, पादरी समेत 3 गिरफ्तार, जांच एजेंसियां एक्टिव

गाजियाबाद के खोड़ा क्षेत्र के मधु विहार कालोनी में ब्यूटी पार्लर आई महिला को ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रेरित करने की कोशिश की गई, पुलिस ने इस मामले में एक पादरी और उसकी पत्नी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

By Sandeep kumar | May 16, 2023 8:45 AM

Ghaziabad : यूपी के गाजियाबाद में मतांतरण कराने की प्रयास करने का मामला सामने आया है, जहां ब्यूटी पार्लर की आड़ में मतांतरण का खेल किया जा रहा था. गाजियाबाद के खोड़ा क्षेत्र के मधु विहार कालोनी में ब्यूटी पार्लर आई महिला को ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रेरित करने की कोशिश की गई, पुलिस ने इस मामले में एक पादरी और उसकी पत्नी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को गाजियाबाद जिले के खोड़ा क्षेत्र में एक महिला को ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रेरित करने के आरोप में एक पादरी और उसकी पत्नी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस सूत्रों ने बताया कि मधु विहार कॉलोनी में रहने वालीं भाजपा कार्यकर्ता सुनीता अरोड़ा की शिकायत पर शनिवार को पुलिस ने पादरी इब्राहिम थॉमस, उनकी पत्नी रीवा और ब्यूटी पार्लर संचालक बबिता को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस ने पादरी, उसकी पत्नी समेत 3 को किया गिरफ्तार

दरअसल बीजेपी नेता सुनीता अरोड़ा ने शुक्रवार की रात खोड़ा थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी पड़ोसी बबिता ने उन्हें केरल के मूल निवासी इब्राहिम थॉमस से मिलवाया था जो वर्तमान में कलवरी चर्च में पादरी है. शिकायत में यह भी आरोप लगाया गया कि थॉमस अपनी पत्नी रीवा की मदद से धर्मांतरण के लिए हिंदुओं और अन्य धर्मों के लोगों के लिए धार्मिक सत्रों का आयोजन करते हैं.

ब्यूटी पार्लर की आड़ में धर्मांतरण

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शिकायत में यह भी कहा गया कि थॉमस ने बबिता की मदद से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की कार्यकर्ता सुनीता अरोड़ा को पार्लर में बुलाया और उनका  धर्मांतरण कराने का प्रयास किया. पुलिस उपायुक्त विवेक चंद्र यादव ने बताया कि थॉमस, रीवा और बबीता को उत्तर प्रदेश धर्म परिवर्तन निषेध अधिनियम 2021 के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं अब जांच एजेंसियां भी सतर्क हो गई हैं. सूत्रों का कहना है कि जांच एजेंसियों के अधिकारी मामले के हर एंगल और पहलू पर नजर बनाए हुए हैं.

Next Article

Exit mobile version