सीएम योगी का जनता दर्शन: फरियादियों से सीधा संवाद, समस्याओं के त्वरित समाधान के दिए निर्देश
CM Yogi: सोमवार को मुख्यमंत्री आवास पर ‘जनता दर्शन’ कार्यक्रम में योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के फरियादियों की समस्याएं सुनीं. सीएम ने राजस्व, पुलिस, रोजगार, स्वास्थ्य, शिक्षा और आवास से जुड़े 50 से ज्यादा मामलों पर तुरंत कार्रवाई का आदेश दिया तथा अधिकारियों को हर फरियादी से फीडबैक लेने को कहा.
CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित ‘जनता दर्शन’ कार्यक्रम में प्रदेश भर से आए फरियादियों की समस्याएं सुनीं. इस दौरान सीएम योगी ने राजस्व, पुलिस, रोजगार, चिकित्सा, शिक्षा, आवास से जुड़े 50 से अधिक मामलों पर अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई करने और हर फरियादी से फीडबैक लेने के सख्त निर्देश दिए.
हर पीड़ित के पास खुद पहुंचे सीएम
जनता दर्शन के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ स्वयं प्रत्येक फरियादी के पास गए, उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना और प्रार्थना पत्र अपने हाथों से लेकर अधिकारियों को तत्काल समाधान सुनिश्चित करने को कहा. उन्होंने आश्वस्त किया कि निश्चिंत होकर घर जाइये, सरकार आपकी हर समस्या का समाधान करने के लिए प्रतिबद्ध है.
बच्चों से आत्मीय संवाद, दिया आशीर्वाद
जनता दर्शन में कई अभिभावक छोटे बच्चों के साथ पहुंचे थे. मुख्यमंत्री ने बच्चों से आत्मीयता के साथ बातचीत की, उनका हालचाल जाना और चॉकलेट भी भेंट की. कुछ बच्चों से पढ़ाई-लिखाई के बारे में पूछते हुए सीएम ने उन्हें उज्ज्वल भविष्य का आशीर्वाद दिया. जमीन, पुलिस और आर्थिक सहायता से जुड़े अधिक मामले कार्यक्रम में आए आवेदनों में सबसे अधिक 15 मामले जमीन और राजस्व विवाद से, जबकि 6 मामले पुलिस से जुड़े, 4 मामले सड़क-नाली और 4 मामले आर्थिक सहायता के थे. इसके अलावा बेटी की पढ़ाई, आवास, स्थानांतरण और रोजगार जैसी समस्याएँ भी सामने आईं. मुख्यमंत्री ने सभी मामलों में न्यायसंगत कार्रवाई और पारदर्शी समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.
खुशहाल प्रदेश की दिशा में पहल
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उनकी सरकार की प्राथमिकता प्रदेश के हर नागरिक को न्याय दिलाना और उनकी समस्याओं का समाधान करना है. जनता दर्शन जैसी पहल से सरकार और जनता के बीच सीधा संवाद स्थापित होता है, जो एक खुशहाल और सुरक्षित उत्तर प्रदेश की दिशा में मजबूत कदम है.
