Bareilly: कैंटोनमेंट बोर्ड में पहली बार EVM से डालेंगे वोट, मतदान 30 अप्रैल को, आज से आचार संहिता लागू

Bareilly: कैंटोनमेंट बोर्ड के चुनाव का आगाज हो गया है. मंगलवार से चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है. कैंट बोर्ड के अध्यक्ष ब्रिगेडियर मनीष कुकरेती ने अधिसूचना जारी कर चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की. लेकिन इस बार कैंट बोर्ड के चुनाव में मतदाता ईवीएम से मतदान करेंगे.

By Prabhat Khabar | February 28, 2023 11:20 AM

Bareilly: कैंटोनमेंट बोर्ड के चुनाव का आगाज हो गया है. मंगलवार से चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है. कैंट बोर्ड के अध्यक्ष ब्रिगेडियर मनीष कुकरेती ने अधिसूचना जारी कर चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की. लेकिन इस बार कैंट बोर्ड के चुनाव में मतदाता ईवीएम से मतदान करेंगे.

कैंट बोर्ड चुनाव को लेकर 6 मार्च से आपत्तियां मांगी गई हैं. इन आपत्तियों पर 13 मार्च को सुनवाई कर निस्तारण किया जाएगा. 27 मार्च से कैंटोनमेंट बोर्ड ऑफिस में चुनाव प्रक्रिया का आगाज होगा. 27 और 28 मार्च को नामांकन. 29 मार्च को नाम वापसी होगी.

5 अप्रैल को प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे

5 अप्रैल को प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी कर चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे. 30 अप्रैल को मतदाता दोपहर सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान करेंगे. इसके बाद शाम 4 बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी. मगर,चुनाव का रिजल्ट देर रात आने की उम्मीद है.

कैंट बोर्ड में 7 वार्ड हैं. इसमें वार्ड संख्या 2 और 4 महिलाओं के लिए आरक्षित कर दिया गया है. वार्ड संख्या 3 अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है. मगर, वार्ड 1, 5 और 6 सामान्य जाति के लिए आरक्षित किया गया है. चुनाव आचार संहिता लागू होते ही कैंट में दावेदारों ने प्रचार शुरू कर दिया है. वह मतदाताओं को रिझाने के लिए काफी कोशिश कर रहे हैं.

नो ड्यूज को लगने लगी लाइन

कैंट बोर्ड चुनाव लड़ने वाले दावेदारों की संख्या काफी है. वह चुनाव लड़ने से पहले कैंट बोर्ड से नो ड्यूज लेने में जुटे हैं. इसके लिए कैंट बोर्ड में दावेदारों की लाइन लगने लगी है.

पहली बार ईवीएम से चुनाव

कैंट बोर्ड चुनाव में पहली बार ईवीएम से वोट डाले जाएंगे.पहले यह चुनाव बैलेट पेपर से होते थे. हालांकि, वैकल्पिक व्यवस्था रखने के भी निर्देश दिए गए हैं. कैंट बोर्ड के चुनाव में पहली बार ईवीएम से मतदान होंगे. मगर, सभी कैंट बोर्ड को वैकल्पिक व्यवस्था रखने के भी निर्देश दिए गए हैं. जिससे, अगर चुनाव आयोग ईवीएम उपलब्ध नहीं कराता है, तो सभी कैंट बोर्ड में बैलेट पेपर की वैकल्पिक व्यवस्था कर मतदान कराया जा सके.

नहीं होगा नोटा का विकल्प

आम चुनाव में ईवीएम में नोटा का भी विकल्प होता है, लेकिन कैंट बोर्ड चुनाव में इसका प्रावधान नहीं है. ऐसे में मतदाताओं के पास नोटा का विकल्प नहीं होगा.

नए कार्यों और टेंडर पर रोक
Also Read: उमेश पाल हत्याकांड: सदाकत ने उगले राज, मुस्‍ल‍िम हॉस्टल के कमरा नंबर 36 में बनी योजना, बरेली जेल से कनेक्शन…

चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही कैंट बोर्ड में नई भर्तियों, कार्यों, टेंडर पर भी रोक लगा दी गई है. सभी कैंट बोर्ड के सीईओ को चुनाव आचार संहिता का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं.

रिपोर्ट मुहम्मद साजिद, बरेली

Next Article

Exit mobile version