profilePicture

ED Raid: अंबा प्रसाद से जुड़े 5 ठिकानों पर सुबह से चल रही छापामारी, जानिए कब, कैसे, क्या हुआ?

ED Raid: बड़कागांव की पूर्व विधायक अंबा प्रसाद के समाधान आवास समेत 5 ठिकानों पर आज सुबह 6 बजे की ईडी की छापेमारी चल रही है. सूत्रों के अनुसार छापामारी का कारण बालू कारोबार, कोयला की ट्रांसपोर्टिंग और जमीन संबंधित कागजात से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है.

By Dipali Kumari | July 4, 2025 6:11 PM
ED Raid: अंबा प्रसाद से जुड़े 5 ठिकानों पर सुबह से चल रही छापामारी, जानिए कब, कैसे, क्या हुआ?

ED Raid | बड़कागांव, संजय सागर: हजारीबाग जिले के बड़कागांव की पूर्व विधायक अंबा प्रसाद के समाधान आवास, उनके भाई अंकित साहू के सीए बादल गोयल के हजारीबाग आवास, शिबाडीह निवासी मनोज दांगी, पंचम कुमार, एवं बड़कागांव में मंटू सोनी के आवास में ईडी का छापामारी अभियान सुबह 6:00 बजे से अब तक जारी है. हजारीबाग के अलावा रांची में भी ईडी की छापेमारी चल रही है.

बालू कारोबार और ट्रांसपोर्टिंग से जुड़ा है मामला

सूत्रों के अनुसार छापामारी का कारण बालू कारोबार, कोयला की ट्रांसपोर्टिंग और जमीन संबंधित कागजात से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व विधायक अंबा प्रसाद के आवास के पास ईडी के कुछ अधिकारी आज सुबह 5 बजे से टहल रहे थे. अधिकारियों ने अंबा प्रसाद के आवास से 100 मीटर दूर पीछे पीपल के पेड़ के पास अपनी इनोवा कार खड़ी की थी. एक घंटे बाद करीब 6 बजे 20-22 की संख्या में अन्य ईडी के अधिकारी पहुंचे.

दौड़ती-भागती पहुंची अंबा प्रसाद की मां

इधर छापेमारी की जानकारी मिलते ही अंबा प्रसाद की मां सह पूर्व विधायक निर्मला देवी करीब 7 बजे समाधान आवास पहुंची, लेकिन ईडी के अधिकारियों ने उन्हें अंदर प्रवेश नहीं करने दिया. ग्रामीणों के अनुसार पूर्व मंत्री योगेंद्र साव के बाउंसर से ईडी के अधिकारियों को मोबाइल छीनते भी देखा गया है.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

2-3 माह से आवास पर नहीं आयी है अंबा प्रसाद

ग्रामीणों ने बताया कि छापामारी के दौरान ईडी के अधिकारी ग्रामीणों को छापामारी स्थल में रहने से मना कर दिया. बताया जा रहा है कि पूर्व विधायक अंबा प्रसाद समाधान भवन बड़कागांव में बीते 2-3 माह से नहीं आयी है. इससे पूर्व भी अंबा प्रसाद के आवास में 8 मार्च को ईडी की रेड पड़ी थी.

इसे भी पढ़ें

Crime News: आपसी विवाद में चचेरे भाई ने खेला खूनी खेल, भाई पर चलायी 4 गोलियां

Ranchi Crime News: चाचा बना दरिंदा! साढ़े 3 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म, बच्ची रिम्स में इलाजरत

ED Raid: रांची और हजारीबाग में ईडी की दबिश, अंबा प्रसाद से जुड़े आधा दर्जन ठिकानों पर चल रही छापेमारी

Next Article