बरेली में सपा प्रत्याशी को EVM में छेड़छाड़ का खतरा, स्ट्रॉग रूम के गेट की कागजी सील टूटने का आरोप

बरेली में सपा ने मतगणना से पहले ईवीएम में छेड़छाड़ होने का आरोप लगाया है. उन्होंने स्ट्रांग रुम के शटर पर लगी कागजी सील टूटने का आरोप लगाया. साथ ही स्ट्रांग रूम के पीछे दीवार का हिस्सा नहीं दिख रहा है. उसके लिए छोटा गेट खोलने की मांग की.

By Prabhat Khabar | February 21, 2022 6:31 PM

Bareilly News : उत्तर प्रदेश के बरेली में सपा प्रत्याशियों को मतगणना से पहले ईवीएम में छेड़छाड़ का खतरा सताने लगा है. जिसके चलते सोमवार को सपा प्रत्याशी मतगणना केंद्र (परसाखेड़ा वेयरहाउस) पहुंचे. उन्होंने स्ट्रांग रुम के शटर पर लगी कागजी सील टूटने का आरोप लगाया. हालांकि भोजीपुरा विधानसभा के स्ट्रांग रूम में सील लगी थी, जबकि बाकी आठ विधानसभा के स्ट्रांग रूम में सील नहीं थी. इस पर प्रशासनिक अफसरों ने आठ विधानसभा के स्ट्रांग रूम के बाहर गेट पर शील के दौरान कागज न लगाने की बात कही. इसके साथ ही स्ट्रांग रूम के पीछे दीवार का हिस्सा नहीं दिख रहा है. उसके लिए छोटा गेट खोलने की मांग की.

परसाखेड़ा वेयरहाउस पर बुधवार को जिलाध्यक्ष शिवचरन कश्यप, महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी, फरीदपुर विधानसभा के प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री विजयपाल सिंह, बहेड़ी के प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री अताउर्रहमान, भोजीपुरा विधानसभा के प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री शहजिल इस्लाम, बरेली कैंट की प्रत्याशी एवं पूर्व मेयर सुप्रिया ऐरन, जिला उपाध्यक्ष तारिक लिटिल, हसीब खां समेत बड़ी संख्या में सपाई पहुंचे.

उन्होंने एडीएम-ई से बातचीत की. इसके बाद स्ट्रांग रूम की पीछे की साइड में चुनीं गई नई दीवार (निर्माण) पर आपत्ति जताई. उन्होंने कहा कि इस नए निर्माण पर प्लास्टर और पेंट होना चाहिए था. अब अगर, कोई ईंट निकालकर स्ट्रांग रूम में घुस जाएं और फिर ईंट मसाले से लगा दी जाएं, तो कैसे मालूम होगा.

एडीएम-ई ने कहा कि, कड़ी सुरक्षा है. इस पर सपा प्रत्याशी बोले, भाजपा के लोग झूठे और मक्कार हैं. सुरक्षा पर भरोसा है, लेकिन भाजपा नेताओं पर नहीं है. उन्होंने छोटे गेट पर लगी टीन की चादर हटाने की मांग की. उन्होंने कहा कि, इसको हटाया जाएं. इसके बाद उस बड़े गेट की तरह पीछे नए निर्माण की दीवार पर भी निगाह रखी जा सके. एडीएम ने डीएम से बातकर खोलेने की बात कही. इसके बाद कंट्रोल रूम में कैमरे देख कर पीछे की साइड में कैमरे लगाने की बात कही. इसके साथ ही कंट्रोल रूम की ड्यूटी व्यवस्था के बारे में भी पूछा. इसके साथ ही स्ट्रांग रूम के गेट की दीवार पर कागज की सील टूटने पर भी नाराजगी जताई है.

भाजपा नेता के बयान से सपा में दहशत

बरेली में एक भाजपा नेता और कारोबारी ने कहा कि हम लोग हर कीमत पर चुनाव जीतेंगे. चाहें ईवीएम बदलनी पड़े या फिर बेईमानी करानी पड़े, लेकिन चुनाव हमें जीतकर सरकार बनानी है. इसके बाद से सपा प्रत्याशियों में दहशत है.

प्रत्याशी एवं पूर्व विधायक विजयपाल सिंह ने कहा कि स्ट्रांग रूम के पीछे की दीवार पर नया निर्माण हुआ है. छोटे गेट पर टीन लगाकर ढक दिया गया है. टीन हटाने की मांग की गई है.

भोजीपुरा प्रत्याशी शहजिल इस्लाम ने कहा कि स्ट्रांग रूम में मशीन रखने के बाद सभी विधानसभा के गेट को सील करते समय कागज भी लगाया गया था, लेकिन सील में लगा कागज भोजीपुरा को छोड़कर किसी भी गेट पर नहीं लगा है. इससे लगता है, कि गेट खोले गए हैं. हमने अफसरों से शिकायत की है.

बहेड़ी प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री अताउर्रहमान ने कहा कि प्रशासन और पैरा मिलिट्री फोर्स पर भरोसा है, लेकिन भाजपा पर नहीं है. छोटे गेट की टीन (चादर) हटाकर अपनों लोगों से निगरानी कराएंगे.

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Next Article

Exit mobile version