शादी से पहले हत्या करने वाला सद्दाम चढ़ा यूपी पुलिस के हत्थे, मुठभेड़ में लगी गोली!
UP Police Encounter: शादी से एक दिन पहले दूल्हे निहाल की हत्या करने वाले मुख्य आरोपी सद्दाम को यूपी पुलिस ने मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार कर लिया. सद्दाम ने एकतरफा प्यार में वारदात को अंजाम दिया था. गिरफ्तारी के दौरान उसने पुलिस पर फायरिंग भी की थी.
UP Police Encounter: बरेली शादी से ठीक एक दिन पहले दूल्हे निहाल की अपहरण के बाद हत्या करने वाले मुख्य आरोपी सद्दाम को पुलिस ने सोमवार रात मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया. मुठभेड़ में पुलिस की गोली सद्दाम के पैर में लगी, जिसके बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
गांव की लड़की से करता था एकतरफा प्यार
सद्दाम थाना भोट के धनुपुरा गांव का रहने वाला है. वह अपने ही गांव की लड़की गुलफशा से एकतरफा प्यार करता था और उससे शादी करना चाहता था. लेकिन गुलफशा के परिजनों ने उसकी शादी 15 जून को गंज कोतवाली क्षेत्र के गूजर टोला घेर रहमत खां निवासी निहाल से तय कर दी थी.
बरात रोकने की धमकी, फिर दूल्हे की हत्या
सद्दाम ने गुलफशा को धमकी दी थी कि वह निहाल की बारात नहीं आने देगा। इस सनकी प्यार में अंधे युवक ने शादी से एक दिन पहले अपने साथियों फरमान और अनीस के साथ मिलकर निहाल का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी थी. पुलिस ने मामले में फरमान को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था.
गिरफ्तारी के बाद मोबाइल बरामदगी में ले गया था पुलिस को
सीओ सिटी जितेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस ने सोमवार रात को सद्दाम को गिरफ्तार कर लिया था. उसकी निशानदेही पर जब पुलिस उसे केसरपुर पुलिया के पास से मृतक निहाल का मोबाइल बरामद करने ले गई, तभी उसने मौका पाकर मुख्य आरक्षी गजेंद्र की पिस्टल छीन ली और भागने लगा.
पुलिस पर की फायरिंग, जवाबी गोली से घायल
भागते वक्त सद्दाम ने पुलिस पर फायरिंग भी कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने गोली चलाई, जिससे वह घायल हो गया. उसे तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस अब उसके तीसरे साथी अनीस की तलाश में जुटी है.
