यूपी मेयर चुनाव 2023: बरेली में 13.32 लाख मतदाता करेंगे वोट की चोट, तय होगा 2459 प्रत्याशियों का सियासी भविष्य

उत्तर प्रदेश के बरेली में कुछ घंटों बाद नगर निकाय चुनाव का मतदान शुरू होने वाला है . बरेली में मेयर का एक , 4 नगर पालिका - 15 नगर पंचायत अध्यक्ष और 2181 पार्षद-सभासद प्रत्याशी मैदान में हैं.

By अनुज शर्मा | May 10, 2023 9:38 PM

बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली में कुछ घंटों बाद नगर निकाय चुनाव का मतदान शुरू होने वाला है.बरेली नगर निगम की मेयर (महापौर) सीट, 4 नगर पालिका, 15 नगर पंचायत अध्यक्ष (चेयरमैन), और 2181 पार्षद-सभासद प्रत्याशी मैदान में हैं. मगर, इनके सियासी भविष्य का फैसला बरेली के 13.32 लाख मतदाता वोट की चोट से करेंगे.

नगर निगम में 8,47,763 मतदाता मेयर, 80 पार्षद चुनेंगे

बरेली नगर निगम में 8,47,763 मतदाता एक मेयर, और 80 वार्ड के पार्षद चुनेंगे.मेयर के लिए भाजपा प्रत्याशी निवर्तमान मेयर उमेश गौतम, सपा समर्थित प्रत्याशी डॉक्टर आईएस तोमर के बीच मुख्य मुकाबला माना जा रहा है.बसपा,और कांग्रेस समेत 13 प्रत्याशी मैदान में हैं. वह भी जीत का दावा कर रहे हैं. 80 वार्ड पार्षद पद के लिए 521 प्रत्याशी सियासी मैदान में किस्मत अंजमा रहे हैं.इसके साथ ही 4 नगर पालिका, और 15 नगर पंचायतों के अध्यक्ष यानी 19 चेयरमैन पद के लिए 265, तो वहीं 272 सदस्य पदों के लिए 1661 प्रत्याशी मैदान में हैं.

जिले को 33 जोन, 77 सेक्टर में बांटा

19 नगर निकायों में 4,84,413 मतदाता वोट डालेंगे.बरेली में शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न कराने के लिए जिले को 33 जोन, और 77 सेक्टर में विभाजित किया गया है.इसके साथ ही 12 जिलों की पुलिस लगाई गई है.बरेली नगर निगम के बूथों पर ईवीएम से मतदान होगा.मगर, नगर पालिका और नगर पंचायत में पोस्टल बैलेट से मतदान है. इसके साथ ही निगम के मतदाता इलेक्ट्रिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) से मतदान करेंगे.उनको नोटा का विकल्प दिया गया है.मगर, नगर पालिका, और नगर पंचायत में पोस्टल बैलेट पेपर से मतदान होगा. यहां के मतदाताओं को नोटा का विकल्प नहीं दिया गया है.बरेली के 1195 बूथों पर पैरामिलेट्री फोर्स के साथ पुलिस बल लगाया गया है.नगर निगम के बूथों पर 5433 कर्मचारी मतदान संपन्न कराने को लगाएं गए हैं.

रिपोर्ट मुहम्मद साजिद

Next Article

Exit mobile version