बरेली में छात्रा ने फांसी लगाकर दी जान, लवमैरिज के एक साल बाद ही मौत को लगाया गले, जानें वजह …

पीएसी की 18 वीं बटालियन के आवासीय परिसर में रह रही छात्रा तथा लव मैरिज करने वाली एक अन्य युवती ने भी अपने जीवन को समाप्त कर लिया.

By Prabhat Khabar | June 6, 2023 7:11 PM

बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली के कैंट थाना क्षेत्र के नकटिया स्थित पीएसी की 18 वीं बटालियन निवासी चतुर्थ श्रेणी महिला कर्मचारी की बी कॉम में पढ़ाई करने वाली बेटी ने फांसी लगाकर जान दे दी.छात्रा का शव घर की छत के कुंडे में रस्सी से बंधा हुआ था. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया. मृतका के भाई ने बताया कि उसके पिता की काफी समय पहले मौत हो गई थी.जिसके चलते पिता के स्थान पर मां को पीएसी में चतुर्थ श्रेणी के पद पर नौकरी मिली थी. छात्रा शहर के एक शिक्षण संस्थान में बी कॉम की स्टूडेंट थी.मृतका के भाई ने एक रिश्तेदार को अपनी बहन की मौत के लिए जिम्मेदार बताया. आरोप है कि रिश्तेदार फोन कर परेशान करता रहता था. छात्रा ने अंतिम कॉल आरोपी से की थी.इसके बाद फांसी लगाकर जान दे दी.पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी.

इश्क के बाद की शादी, फिर दे दी जान

बरेली के कैंट थाना क्षेत्र के महेशपुरा गांव निवासी राहुल राठौर ने एक वर्ष पूर्व टीना के साथ प्रेम विवाह किया था. मगर, शादी के बाद दोनों के बीच रिश्ते बेहतर नहीं थे.टीना की राहुल से कहासुनी हो गई. इसके बाद घर में छत के कुंडे से साड़ी बांध कर फांसी लगा ली. मृतका के परिजनों ने बताया कि दिल्ली निवासी टीना ने राहुल राठौर से प्रेम विवाह किया था. हालांकि, टीना के मायके वाले शादी से नाराज थे, और वह फोन से भी उससे बातचीत नहीं करते थे. टीना ने एक दिन पूर्व भी अपने पिता से फोन पर बात करने की कोशिश की, लेकिन पिता ने उससे बातचीत नहीं की. इसके साथ ही पति से रिश्ते खराब होने के कारण तनाव में आ गई.टीना ने शाम को घर में ही फांसी लगा ली.टीना का शव उसके जेठ जतिन ने फांसी पर लटके देखा. इसके बाद पति राहुल राठौर को सूचना दी. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी.

रिपोर्ट -मुहम्मद साजिद

Next Article

Exit mobile version