Bareilly: एंबुलेंस हुई खराब, सड़क हादसे में घायल व्यापारी की तड़पकर मौत, घर में मचा कोहराम

बरेली में सड़क हादसे में घायल व्यापारी को इलाज के लिए एंबुलेंस से जिला अस्पताल ले जा रहे थे. मगर रास्ते में एंबुलेंस खराब हो गई. इससे व्यापारी की इलाज के इंतजार में तड़प तड़प कर मौत हो गई. इससे मृतक परिवार में कोहराम मच गया.

By Prabhat Khabar Print Desk | March 23, 2023 8:29 PM

बरेली . उत्तर प्रदेश के बरेली में सड़क हादसे में घायल व्यापारी को इलाज के लिए एंबुलेंस से जिला अस्पताल ले जा रहे थे. मगर रास्ते में एंबुलेंस खराब हो गई. इससे व्यापारी की इलाज के इंतजार में तड़प तड़प कर मौत हो गई. इससे मृतक परिवार में कोहराम मच गया. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है. बरेली की नगर पालिका नवाबगंज के मोहल्ला आदर्श नगर निवासी विनोद कुमार पीलीभीत से अपने घर लौट रहे थे. नवाबगंज थाना क्षेत्र के गरगइया गांव के पास एक वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी.

अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर मार

जिला अस्पताल में मौजूद मृतक के परिजनों ने बताया कि विनोद कुमार सौंदर्य प्रसाधन की दुकान चलाते थे, और वह अपने किसी काम से पीलीभीत गए थे. वहां से वापस लौटने के दौरान गरगइया पेट्रोल पंप के पास पीछे से आए किसी अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. उनको हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने नवाबगंज स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. मगर आरोपी वाहन फरार हो गया. घटना की सूचना मिलने पर परिजन स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे.

आधा घंटे पहले आ जाते तो बच सकती थी जान 

उनकी हालत नाजुक देखकर परिजन सरकारी एंबुलेंस से जिला अस्पताल में इलाज को ला रहे थे, लेकिन रास्ते में एंबुलेंस खराब होने के कारण लगभग आधा घंटे तक घायल अवस्था में विनोद कुमार एंबुलेंस में ही पड़े रहे. वह इलाज के अभाव में तड़प डर थे. मगर समय से इलाज नहीं मिला. जिसके चलते उनकी हालत और बिगड़ गई.उनकी रास्ते में मौत हो गई.अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.इससे परिवार में कोहराम मच गया.परिजनों ने तमाम आरोप लगाए.पुलिस ने शव कब्जे लेकर पोस्टमार्टम को भेजा.इसके साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी.

रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली

Also Read: UP News : बरेली से जयपुर की पहली उड़ान का होगा सेलीब्रेशन, एयरपोर्ट अथॉरिटी ने यात्रियों को लिए बनाया ये प्लान

Next Article

Exit mobile version