Agniveer Recruitment: अग्निवीर बनने का एक और मौका, अब 20 मार्च तक कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन, जानें पूरी डिटेल

अग्निवीर बनने के लिए 20 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन और पंजीकरण कर सकते हैं. भारतीय सेना (इंडियन आर्मी) अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया में बड़ा बदलाव कर चुकी है. अभ्यर्थियों को पहले ऑनलाइन सामान्य प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण (पास) करना अनिवार्य हो गई है.

By Prabhat Khabar | March 15, 2023 10:56 AM

बरेली: सेना में अग्निवीर बनने को युवाओं को एक और मौका मिला है. अग्निवीर बनने के लिए 20 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन और पंजीकरण कर सकते हैं. भारतीय सेना (इंडियन आर्मी) अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया में बड़ा बदलाव कर चुकी है. अभ्यर्थियों को पहले ऑनलाइन सामान्य प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण (पास) करना अनिवार्य हो गई है.

यह परीक्षा पास होने के बाद ही दूसरे चरण में फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा. सेना की ऑनलाइन सामान्य प्रवेश परीक्षा और फिजिकल टेस्ट पास करने के बाद तीसरे टेस्ट में मेडिकल टेस्ट होगा. सेना के तीनों चरणों की परीक्षा में पास अभ्यर्थियों को ही सेना में अग्निवीर बनने का मौका दिया जाएगा.अगस्त महीने से बरेली, पीलीभीत,बदायूं, शाहजहांपुर, बलरामपुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, लखीमपुर खीरी,संभल, पीलीभीत, श्रावस्ती, बहराइच और सीतापुर के अभ्यर्थी की अग्निवीर भर्ती शुरू होगी.

20 मार्च तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

सेना में अग्निवीर बनने के लिए पहले 15 मार्च तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना था.मगर, अब रक्षा मंत्रालय के जनसंपर्क विभाग से जारी सूचना के तहत भारतीय सेना ने वर्ष 2023- 2024 की अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया के तहत 16 फरवरी से ऑनलाइन पंजीकरण शुरू कर दिए हैं.इसकी अंतिम तिथि 15 मार्च के बजाय 20 मार्च कर दी गई है. इससे छूटे हुए अभ्यर्थियों को मौका मिल सकेगा. अप्रैल में प्रस्तावित लिखित परीक्षा पास करने वालों को ही शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए कॉल लेटर भेजा जाएगा.अभ्यर्थी इंडियन आर्मी की वेबसाइट joinIndianarmy.nic.in पर लॉग इन कर आवेदन कर सकते हैं. इसके साथ ही सभी तरह की जानकारी मिल सकती है.

रजिस्ट्रेशन में बदलाव नहीं, 500 रुपये शुल्क

सेना की अग्निवीर भर्ती की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में बदलाव नहीं किया गया है. यह पहले की तरह है. अभ्यर्थियों को अपने आधार कार्ड या या दसवीं दसवीं के प्रमाण पत्र का प्रयोग कर पंजीकरण करना होगा. इसके साथ ही शुल्क 500 रुपये है. बरेली-सीतापुर में ऑनलाइन परीक्षा सेना में अग्निवीर बनने के लिए अप्रैल में ऑनलाइन सामान्य प्रवेश परीक्षा होगी. यह प्रवेश परीक्षा बरेली और सीतापुर में आयोजित होगी.

Also Read: बरेली: निलंबित डिप्टी जेलर समेत 4 बंदी रक्षकों पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार, जानें कहां तक पहुंची जांच…
हेल्पलाइन से समस्या का निदान

सेना अभ्यर्थियों की सभी समस्याओं को दूर करेगी.इसके लिए बरेली सेना भर्ती बोर्ड ने हेल्पडेस्क बनाई है. इसके साथ ही इंडियन आर्मी की वेबसाइट पर भी हर सवाल का जवाब मौजूद है. मगर, इसके बाद भी भर्ती बोर्ड ने हेल्पडेस्क नंबर 7996157222 को शुरू किया है.यहां कॉल कर समस्या का समाधान पा सकते हैं.

रिपोर्ट, मुहम्मद साजिद बरेली

Next Article

Exit mobile version