नींद की दवा खिला,दो बच्चों की मां रिश्तेदार संग हुई फरार, तलाश रही पुलिस

Aligarh:अलीगढ़ के दुबे पड़ाव निवासी कपिल शर्मा की पत्नी देर रात अपने पति और बच्चों को नींद की दवा देकर अचेत अवस्था में छोड़ रिश्तेदार संग हुई फरार.युवक ने पुलिस को मामले की जानकारी दी फिलहाल मामले की जांच जारी है.

By Abhishek Singh | May 4, 2025 4:18 PM

Aligarh:रिश्तों को शर्मसार करने वाली एक और घटना सामने आ रही है. दो बच्चों की मां रिश्तेदार संग फरार हो गई. रात में उसने अपने पति, सास और बच्चों को पहले नींद की दवा खिलाकर अचेत किया. फिर घर से महंगे जेवरात और नकदी लेकर सुबह होने से पहले ही रिश्तेदार के साथ भाग गई.

फर्जी मुकदमे में फसाने की देती थी धमकी

अलीगढ़ जिले के दुबे पड़ाव निवासी कपिल शर्मा ने थाने में तहरीर दी है कि उसका विवाह वर्ष 2013 में मेरठ निवासी युवती से हुई थी. जिससे उन दोनों के दो बच्चे भी हैं. मगर पिछले कुछ दिन से अचानक उसकी पत्नी के व्यवहार में बदलाव दिख रहा था. वह किसी से लगातार फोन पर वार्ता करती रहती थी. विरोध करने को लेकर दहेज उत्पीड़न के मामले में फर्जी फसाने की धमकी देने लगी.

रिश्तेदार संग कीमती समान लेकर हुई फरार

पति ने बताया कि 30 अप्रैल की रात हरियाणा निवासी एक रिश्तेदार युवक उसके घर आया. उसके साथ वह सारा सामान समेट कर ले गई है. दुबे पड़ाव से किसी चारपहिया में सवार होकर दोनों निकल गए.सीओ द्वितीय के अनुसार महिला के बारे में फिलहाल जानकारी एकत्र करी जा रही है.