अलीगढ़: डाक विभाग के गोदाम में शार्ट सर्किट से लगी आग, फर्नीचर और दस्तावेज हुए खाक, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू

अलीगढ़ में डाक विभाग के गोदाम में शार्ट सर्किट से आग लगने से डाक विभाग का फर्नीचर और कबाड़ जलकर खाक हो गया. इस दौरान आग की लपटें आसमान को छूती हुई नजर आई. डाक विभाग में कार्य कर रहे कर्मचारियों ने बड़ी मुश्किल से अग्निशामक सिलेंडर से आग को बुझाने की कोशिश की गई.

By Prabhat Khabar | May 18, 2023 8:33 PM

Aligarh : यूपी के अलीगढ़ में डाक विभाग के गोदाम में शार्ट सर्किट से आग लगने से डाक विभाग का फर्नीचर और कबाड़ जलकर खाक हो गया. इस दौरान आग की लपटें आसमान को छूती हुई नजर आई. डाक विभाग में कार्य कर रहे कर्मचारियों ने बड़ी मुश्किल से अग्निशामक सिलेंडर से आग को बुझाने की कोशिश की गई. लेकिन सिलेंडर कारगर साबित नहीं हुए.

इसकी सूचना डाक विभाग के द्वारा फायर विभाग को दी गई. मौके पर पहुंचे फायर विभाग द्वारा कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया गया. जब कर्मचारियों से बातचीत की गई तो उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि डाक विभाग में कबाड़ की बिल्डिंग में आग लगी है. शार्ट सर्किट से गोदाम में आग लगी थी. बिल्डिंग में कोई ज्यादा कीमती सामान या सरकारी दस्तावेज नहीं रखा था. इसलिए कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है.

हादसे में बड़ा नुकसान नही हुआ है- डाक विभाग के मैनेजर

वही डाक विभाग के मैनेजर एमपी सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई थी. ये पुराना खंडहर टाइप का गोदाम था. कूड़ा और रद्दी की चीजे इसमें रखी हुई थी. अचानक शॉर्ट सर्किट की वजह से इसमें आग लग गई. हम लोग तो ऑफिस में काम कर रहे थे. जब इसमें से धुंआ उठना शुरू हुआ, तो सब लोग निकल कर बाहर आए. देखा तो उसमें आग लग गई है.

विभाग के कर्मियों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन जब आग नहीं बुझी तो फायर विभाग को सूचना दी गई. फायर बिग्रेड के लोग मौके पर आ गए और आग बुझाने में लग गये. उन्होंने बताया कि आग लगने से कोई बड़ा नुकसान नही हुआ है.

चार गाड़ियों की मदद से बुझाई गई आग- एफएसओ ब्रजेंद्र सिंह

वही दमकल विभाग के एफएसओ ब्रजेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि फायर स्टेशन को एक सूचना मिली थी कि डाक विभाग के पुराना गोदाम है, उसमें आग लगी है. मौके पर गाडियां पहुंची. आग बुझाना शुरू किया. गोदाम के ऊपर टीन शेड लगी हुई थी. जिससे आग बुझाने में बड़ी दिक्कत हुई. इसलिए चार गाड़ियों की मदद से आग बुझाई गई.

आग पूरी तरह कंट्रोल में कर ली गई है. डाक विभाग का पुराना गोदाम बताया गया है. इसमें कोई कीमती सामान नहीं रखा था. आग लगने का स्पष्ट कारण नहीं पता चला है, लेकिन शार्ट सर्किट से आग लगना बताया जा रहा है.

रिपोर्ट- आलोक, अलीगढ़

Next Article

Exit mobile version