Aligarh News: जेल में हुई थी ब्लॉक प्रमुख रेनू शर्मा मौत की मौत, अब पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से हुआ बड़ा खुलासा

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में रेनू शर्मा की मौत का कारण ब्लड प्रेशर के बढ़ने से कार्डियक अरेस्ट और हार्ट के 90 प्रतिशत ब्लॉक होने को बताया है. रेनू शर्मा पिछले 6 माह से जिला कारागार में थी और लगातार बीमार थी.

By Prabhat Khabar | December 6, 2021 10:49 AM

Aligarh News: जहरीली शराब कांड के मुख्य आरोपित ऋषि शर्मा की पूर्व ब्लाक प्रमुख पत्नी रेनू शर्मा के जिला कारागार में हुई मौत के बाद पोस्टमार्टम के दौरान जमकर धरना प्रदर्शन हुआ था. मृतका रेनू शर्मा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है जिसमें ब्लड प्रेशर हाई होने से कार्डियक अरेस्ट और हार्ट के 90 प्रतिशत ब्लॉक होने को मौत का कारण बताया है.

जानकारी के मुताबिक पूर्व ब्लॉक प्रमुख रेनू शर्मा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सार्वजनिक कर दी गई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में रेनू शर्मा की मौत का कारण ब्लड प्रेशर के बढ़ने से कार्डियक अरेस्ट और हार्ट के 90 प्रतिशत ब्लॉक होने को बताया है. रेनू शर्मा पिछले 6 माह से जिला कारागार में थी और लगातार बीमार थी. रेनू शर्मा को गुर्दे की बीमारी, दिल, न्यूरोलॉजिकल, डायबिटिक मेलोटिस की दिक्कतें थी. रेनू शर्मा के बिसरा को भविष्य के लिए सुरक्षित रखा गया है.

विगत 28 मई को जहरीली शराब पीने के चलते लोधा क्षेत्र के करसुआ में मौतों का सिलसिला शुरू हुआ. खैर, लोधा, जवां अलग-अलग कई गांव में चार-पांच दिन दिनों में 104 लोगों की मौत हो गई. जहरीली शराब प्रकरण में 33 मुकदमे दर्ज हुए, इसमें जवां थाने में शराब माफिया ऋषि शर्मा और उनकी पत्नी व पूर्व ब्लाक प्रमुख रेनू शर्मा नामजद हुए.

Also Read: Aligarh News: अलीगढ़ में 2 जनवरी तक धारा- 144 लागू, कानून तोड़ने वालों पर कार्रवाई के मिले निर्देश

तभी से रेनू शर्मा जिला कारागार में थी. जेल में रेनू शर्मा की तबीयत खराब रहती थी. हाईकोर्ट ने बीमारियों के चलते जमानत की अर्जी मंजूर की थी. जमानतियों का सत्यापन होना शेष था, जल्दी ही रेनू की रिहाई होने वाली थी. विगत शुक्रवार की रात अधिक तबीयत बिगड़ने के बाद मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां रेनू शर्मा की मौत हो गई.

रिपोर्ट : चमन शर्मा, अलीगढ़

Next Article

Exit mobile version