बलिदान दिवस: अलीगढ़ में शहीद भगत सिंह ने बच्चों के लिए खोला था स्कूल, लेकिन पूरी नहीं हुई आखिरी इच्छा

अलीगढ़ से भगत सिंह का गहरा नाता रहा है. वह यहां पिसावा क्षेत्र के गांव शादीपुर में 18 महीने गुजारे थे. यहां के लोग बताते हैं कि फरारी के दौरान स्कूल खोलकर यहां बच्चों को न केवल पढ़ाया, बल्कि देशभक्त की भावना को भी लोगों में जागृत किया.

By Prabhat Khabar Print Desk | March 23, 2023 3:37 PM

अलीगढ़: देश के महान क्रांतिकारी सरदार भगत सिंह का अलीगढ़ से गहरा नाता रहा है. वह यहां पिसावा क्षेत्र के गांव शादीपुर में 18 महीने गुजारे थे. यहां के लोग बताते हैं कि फरारी के दौरान स्कूल खोलकर यहां बच्चों को न केवल पढ़ाया, बल्कि देशभक्त की भावना को भी लोगों में जागृत किया. भगत सिंह यहां भेष और नाम बदल कर रहे थे, ताकि उन्हें कोई पहचान न सकें. हालांकि 23 मार्च 1931 को उन्हें फांसी दे दी गई थी. इसी दिन को बलिदान दिवस के रूप में मनाया जाता है. आज भी शादीपुर गांव में भगत सिंह की निशानी मौजूद है. 23 मार्च को शादीपुर गांव में यहां के लोग एकत्रित हो कर भगत सिंह को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं. भगत सिंह ने यहां 18 महीने गुजारे थे. दरअसल अंग्रेज जनरल सांडर्स की हत्या के बाद अलीगढ़ के शादीपुर में भगत सिंह ने बसेरा बनाया था. इस इलाके के ठाकुर टोडर सिंह भी महान क्रांतिकारी थे. 1928 में टोडर सिंह कानपुर में क्रांतिकारी गणेश शंकर विद्यार्थी से मिलने गए. वहीं सरदार भगत सिंह से मुलाकात हुई थी.

शादीपुर में भगत सिंह का पहुंचने की है रोचक कहानी

अंग्रेज सिपाही, सांडर्स की हत्या के बाद क्रांतिकारियों को ढूंढ रही थी. गणेश शंकर विद्यार्थी के कहने पर टोडर सिंह, भगत सिंह को अलीगढ़ के शादीपुर इलाके में ले आएं. गांव के बाहर बागीचे में ही उनके रहने की व्यवस्था की गई. भगत सिंह ने अपना नाम यहां बलवंत सिंह रखा ताकि कोई पहचान न पाएं. इसलिए भगत सिंह ने अपनी दाढ़ी और बाल भी कटवा लिए थे. भगत सिंह यहां बच्चों के लिए स्कूल भी खोला. जो नेशनल स्कूल के नाम से जाना जाता है. स्कूल के पास ही कुआं था. जहां से स्नान व जल पीने की व्यवस्था थी. यहां रहकर भगत सिंह ने लोगों को शिक्षा के साथ देशभक्ति का जज्बा भी पैदा किया था. शिक्षा के साथ कुश्ती दंगल भी सिखाया जाता था. वहीं आसपास के इलाके के रहने वाले लोग उनसे शिक्षा लेने आते थे. जिसमें जलालपुर के रामशरण, नत्थन सिंह, मढ़ा हबीबपुर के रघुवीर सिंह, खैर के हरिशंकर आजाद व शादीपुर के नारायण सिंह शामिल है. 18 महीने रहने के दौरान भगत सिंह यहां से क्रांतिकारी गतिविधियों पर विमर्श भी करते थे.

बलिदान दिवस: अलीगढ़ में शहीद भगत सिंह ने बच्चों के लिए खोला था स्कूल, लेकिन पूरी नहीं हुई आखिरी इच्छा 3
शादीपुर से बलवंत सिंह को हो गया था खास लगाव

भगत सिंह ने 1929 में शादीपुर को छोड़ने का निर्णय लिया. यह फैसला आसान नहीं था. उन्हें मां की बीमारी का बहाना बनाना पड़ा और झूठ बोला कि मां बीमार है और उसे देखकर लौट आएंगे. टोडर सिंह ने उनको खुर्जा स्टेशन छुड़वाया. वही भगत सिंह पंजाब जाने की बजाय कानपुर वाली ट्रेन में बैठ गए. ट्रेन पर छोड़ने आए व्यक्ति से उन्होंने बोला कि मेरी मां बीमार नहीं है, बल्कि भारत माता को आजाद कराने जा रहा हूं. 23 मार्च 1931 को जब राजगुरु, सुखदेव के साथ भगत सिंह को फांसी दी गई, तो शादीपुर के लोग स्तब्ध रह गये. उन्हें पता चला कि बच्चों को पढ़ाने वाला कोई और नहीं बल्कि महान क्रांतिकारी भगत सिंह थे. उस दिन से आज तक शादीपुर के लोग भगत सिंह को भूल नहीं पाए हैं. हालांकि 1931 में ही सरदार भगत सिंह नौजवान सभा के कार्यक्रम में अलीगढ़ आए थे.

बलिदान दिवस: अलीगढ़ में शहीद भगत सिंह ने बच्चों के लिए खोला था स्कूल, लेकिन पूरी नहीं हुई आखिरी इच्छा 4
Also Read: बलिदान दिवस: शहीद भगत सिंह का है कानपुर से गहरा नाता, इस नाम से रहा करते थे शहर में…. खंडहर में बदल गया है नेशनल स्कूल

आज शादीपुर गांव में उनकी याद में एक पार्क बनाया गया है. शहीद दिवस पर उनकी याद को ताजा करते हुए कार्यक्रम आयोजित किया जाता है. हालांकि जिस स्थान पर भगत सिंह ने नेशनल स्कूल चलाया, वहां मौजूद कुआं व अन्य स्थान खंडहर में बदल गया हैं. स्थानीय लोग चाहते हैं कि उनके नाम से सरकार यहां विद्यालय चलाएं. लेकिन जो जिस विद्यालय की नींव भगत सिंह ने रखी वह खंडहर में बदल गया है. भगत सिंह की यहां से जाते समय इच्छा थी कि यह विद्यालय चलता रहे. लेकिन उनकी मुराद पूरी नहीं हुई. भगत सिंह की याद में यहां देशभक्ति से जुड़ी रागनी गाई जाती है. यहां रहने वाले योगेश कुमार बताते हैं कि जब गांव के लोगों को पता चला कि यहां रहने वाला व्यक्ति महान क्रांतिकारी भगत सिंह था तो लोगों की आंखें भर आई. भगत सिंह की चर्चा आज भी इलाके में होती है.

इनपुट- अलीगढ़ से आलोक

Next Article

Exit mobile version