Aligarh News: नुमाइश देखने वालों के बीमा की प्लानिंग, उद्घाटन आज

अलीगढ़ नुमाइश में आने वाले लोगों का बीमा कराने की प्लानिंग चल रही है. अगर नुमाइश प्रांगण में कुछ हो जाता है, तो उसकी भरपाई बीमा कंपनी करेगी

By Prabhat Khabar | December 19, 2021 3:07 PM

Aligarh News: इस बार नुमाइश प्रशासन ने अलीगढ़ की नुमाइश देखने आने वालों की पूर्ण जीवन सुरक्षा के मद्देनजर हर एक का बीमा कराने की प्लानिंग चल रही है. अगर नुमाइश प्रांगण में कुछ हो जाता है, तो उसकी भरपाई बीमा कंपनी करेगी. आज दोपहर 3 बजे राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी यानी नुमाइश का उद्घाटन प्रभारी मंत्री सुरेश राणा करेंगे.

प्रशासन ने पहली बार नुमाइश देखने आने वालों की जीवन सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए, उनका बीमा कराने की प्लानिंग की है. इसको लेकर यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी से बातचीत हुई चल रही है. एक लाख से ज्यादा की किस्त जानी है. अगर प्लानिंग ओके होती है तो नुमाइश देखने आने वालों के लिए प्रशासन की एक अच्छी पहल होगी. अगर नुमाइश देखने के दौरान प्रांगण में कुछ गलत घटित होता है तो उसकी भरपाई बीमा कंपनी करेगी.

Also Read: UP Election 2022: बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा 20 दिसंबर को अलीगढ़ में करेगी नगर भ्रमण, रूट तय

नुमाइश का आज दोपहर 3 बजे शुरुआत होगी. प्रदेश के गन्ना विकास एवं चीनी मिल एवं जनपद प्रभारी मंत्री सुरेश राणा मित्तल द्वार पर फीता काटकर और शांति के प्रतीक कबूतरों को उड़ाकर करेंगे. अति विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश के राज्यमंत्री, वित्त चिकित्सा शिक्षा एवं प्राविधिक शिक्षा संदीप सिंह कार्यक्रम में शामिल होंगे एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता मण्डलायुक्त गौरव दयाल करेंगे.

Also Read: Aligarh News: अलीगढ़ में 20 दिसंबर को रोजगार मेला का आयोजन, दो हजार पदों के लिए होगा सेलेक्शन
उद्घाटन में ये गणमान्य रहेंगे उपस्थित

नुमाइश उद्घाटन के अवसर पर सांसद सतीश गौतम, सांसद एटा राजवीर सिंह, सांसद हाथरस राजवीर दिलेर, राष्ट्रीय सचिव आर.पी. सिंह, प्रदेश के दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री रघुराज सिंह, विधान परिषद सदस्य मानवेंद्र प्रताप सिंह, एमएलसी जयवीर सिंह, विधान परिषद सदस्य आकाश अग्रवाल, विधान परिषद सदस्य जसवंत सिंह, बरौली विधायक दलवीर सिंह, शहर विधायक संजीव राजा, कोल विधायक अनिल पाराशर, छर्रा विधायक रविंद्र पाल सिंह, खैर विधायक अनूप बाल्मीकि, इगलास विधायक राजकुमार सहयोगी, जिला पंचायत अध्यक्ष विजय सिंह, महापौर मौ फुरकान, एएमयू के कुलपति प्रो तारिक मंसूर, डीआईजी दीपक कुमार, एसएसपी कलानिधि नैथानी, अपर आयुक्त डॉ. कंचन सरन, मनीष कुमार नाहर मौजूद रहेंंगे.

नुमाइश के पहले दिन यह कार्यक्रम होंगे

नुमाइश के उद्घाटन वाले दिन मित्तल द्वार पर दोपहर तीन बजे प्रदर्शनी का उद्घाटन होगा. कृष्णांजलि में शाम 7 बजे उड़ान बैण्ड की प्रस्तुति और लेजर शो होगा.

रिपोर्ट- चमन शर्मा, अलीगढ़

Next Article

Exit mobile version