Aligarh News: अलीगढ़ प्रो कबड्डी लीग में लगी बोली, बनीं 8 टीमें, इन खिलाड़ियों का हुआ चयन

अलीगढ़ में आयोजित प्रो कबड्डी लीग में आज खिलाड़ियों के लिए बोली लगाई गई. इस दौरान 8 टीमों का गठन किया गया. आपको बता दें कि बीते दिनों प्रो कबड्डी लीग और टीमों के लोगो का अनावरण किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 21, 2022 9:40 PM

Aligarh News: आईपीएल की तर्ज पर अलीगढ़ में पहली बार होने जा रहे प्रो कबड्डी लीग में खिलाड़ियों की बोली लगाई गई. इस दौरान 8 टीमों का गठन किया गया. मार्च के पहले सप्ताह में अलीगढ़ प्रो कबड्डी लीग का आयोजन किया जाएगा. आपको बता दें कि बीते दिनों प्रो कबड्डी लीग और टीमों के लोगो का अनावरण किया गया था.

प्रो कबड्डी लीग के लिए बनीं 8 टीमें

अलीगढ़ प्रो कबड्डी लीग के लिए 500 से ज्यादा कबड्डी खिलाड़ियों में से 80 खिलाड़ियों को आईपीएल की तर्ज पर बोली लगाकर खरीदा गया और उनसे 8 टीमों का गठन किया गया. नगर निगम की टीम 25 हजार रूपए में और अन्य 7 टीमें 21-21 हजार रुपए में खरीदी गई. प्रो कबड्डी लीग में 8 टीमों के बीच मिट्टी पर नहीं मैट पर मुकाबले होंगे.

  • अंशुल अग्रवाल की टीम महावीर पार्क बुल्स

  • अरुण सर्राफ की टीम सर्राफ ईगल्स

  • नवनीत महेश्वरी की टीम छर्रा लायन

  • अखिल गुप्ता की टीम आभा ग्रांट -नगर निगम की टीम रॉयल अलीगढ़ नगर निगम

  • संजय महेश्वरी की टीम सराय मानसिंह टाइगर

  • अखिल महेश्वरी की टीम नई दुनिया रॉकस्टार

  • कमल अग्रवाल की टीम कौड़ियागंज पैंथर

Also Read: UP Election 2022: यूपी में चौथे चरण की ये है सबसे चर्चित 10 सीटें, पढ़ें किस विधानसभा सीट से कौन दावेदार?
8 टीमों के ये हैं 80 खिलाड़ी

अलीगढ़ प्रो कबड्डी लीग के लिए 80 खिलाड़ियों से 8 टीम बनीं.

  • महावीर पार्क बुल टीम- हेमंत कुमार सिंह, मोहम्मद शामी, अभिषेक सिंह, प्रवीण चौधरी, मनीष कुमार, अमन प्रताप सिंह, अमित चौधरी, शैलेंद्र सिंह, आनंद चौहान ,अरविंद कुमार

  • सर्राफ ईगल- अनिल चौधरी, अंकुर कुमार, सचिन सिंह, अमन कुमार, अंकुश कुमार, ललित कुमार सिंह, हिमांशु जादौन ,योगेंद्र कुमार, अंशुल प्रताप सिंह

  • छर्रा लायन- अजय कुमार, हर्ष शर्मा ,शिवम शर्मा, सोमवीर सिंह, सचिन, मनीष तालान, हिमांशु तालान, रितेश कुमार, गगन तालान, नगेंद्र कुमार

  • आभा ग्रांड- अभिषेक सारस्वत, पंकज सिंह, नितिन कुमार, मोहित कुमार, सचिन शर्मा, अजीत कुमार ,लोकेश शर्मा, रामकुमार ,निशांत कुमार, मोहन कुमार सिंह

  • रॉयल नगर निगम अलीगढ़- नितेश कुमार, अभिषेक, दीपक कुमार, अतुल कुमार, राहुल ,विश्वजीत सिंह, जितेंद्र कुमार, सत्येंद्र, राजू शर्मा, प्रियांशु

  • सराय मान सिंह टाइगर- चिंटू  कुमार, अंशुल कुमार, विरेंद्र कुमार, नवीन सिंह, हरि ओम ,राजेंद्र कुमार, सूरज कुमार ,अंकित कुमार, कृष्ण कुमार ,अर्जुन कश्यप

  • नई दुनिया रॉकस्टार- गगन ठाकुर,राजीव चौधरी, सत्येंद्र कुमार, गोविल कुमार, धर्मेंद्र कुमार, सचिन कुमार, बबलू, विजय यादव, कौशलेंद्र सिंह

  • कौड़ियागंज पैंथर- सचिन कुमार, अशोक कुमार, कैलाश, उमेश कुमार,योगेश कुमार, अजीत कुमार, योगेश कुमार द्वितीय, पुनीश शर्मा,हितेश कुमार, रामेश्वर कुमार

Also Read: एक वोट में का बा…सुखी संसार बा…महिला शिक्षक संघ ने मतदाताओं को वोट देने के लिए किया प्रेरित

रिपोर्ट- चमन शर्मा, अलीगढ़