UP Board 2023: किसी ने कॉपी में लिखी राम-हनुमान की कहानी, किसी ने कहा फेल होने पर घर…पढ़कर जमकर हंसे परीक्षक

आगरा में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की यूपी बोर्ड की कॉपियों का मूल्यांकन हो रहा है. जीव विज्ञान विषय की कॉपी का मूल्यांकन करने वाले शिक्षक के पास एक ऐसे परीक्षार्थी की कॉपी आई. जिसने उसमें लिख कि 'राम को तो मैंने नहीं देखा फिर भी वह सभी के दिलों में राज करते हैं. मानो तो भगवान. मानो तो इंसान कहते हैं.

By Prabhat Khabar | March 24, 2023 1:20 PM

UP Board Result 2023: आगरा, यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की कॉपियों के मूल्यांकन में रोजाना तरह तरह के कमेंट सामने आ रहे हैं. कोई फेल होने पर अपनी शादी टूटने की बात कह रहा है. किसी का कहना है कि पहली बार परीक्षा दे रहा. फेल हो गया तो घर वाले बाहर निकाल देंगे. वहीं एक परीक्षार्थी ने तो हद कर दी. जब उसने जीव विज्ञान विषय की परीक्षा कॉपी में श्री राम और हनुमान जी की कथा लिख डाली.

राम को तो मैंने नहीं देखा…

आगरा में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की यूपी बोर्ड की कॉपियों का मूल्यांकन हो रहा है. जीव विज्ञान विषय की कॉपी का मूल्यांकन करने वाले शिक्षक के पास एक ऐसे परीक्षार्थी की कॉपी आई. जिसने उसमें लिख कि ‘राम को तो मैंने नहीं देखा फिर भी वह सभी के दिलों में राज करते हैं. मानो तो भगवान. मानो तो इंसान कहते हैं. राम जी ने जो पुल बनाया वह पानी के ऊपर है. जो पानी में पत्थर है. उस पर जय श्री राम लिखा है’. वहीं परीक्षार्थी ने यह भी लिखा कि ‘हनुमान जी कभी नहीं हारे, लव कुश ने उन्हें बांधा जरूर था, वह चाहते तो छुड़ा लेते. हनुमान जी को पता था कि दोनों श्री राम जी के बेटे हैं’.

कृपया मुझे पास कर देना

आगरा के दूसरे परीक्षा कॉपियों के मूल्यांकन केंद्र पर फिजिकल एजुकेशन इंटरमीडिएट की कॉपी में एक परीक्षार्थी ने लिखा कि ‘मैंने पहली बार इंटरमीडिएट का पेपर दिया है. कृपया मुझे पास कर देना. क्योंकि अगर मैं फेल हो गया तो मेरे घर वाले मुझे घर से निकाल देंगे’.

मूल्यांकन करने वाले 50 फ़ीसदी से अधिक परीक्षक गैरहाजिर 

बता दें आगरा में परीक्षा कॉपियों का मूल्यांकन करने वाले 50 फ़ीसदी से अधिक परीक्षक अभी भी गैरहाजिर चल रहे हैं. जिले में मूल्यांकन के लिए कुल 3120 परीक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है लेकिन 1548 परीक्षा की अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं. वहीं 693000 कॉपियों में अभी तक 289000 कॉपियों का मूल्यांकन हो पाया है.

Also Read: यूपी बोर्ड की कापियों के मूल्यांकन में मोबाइल पर पाबंदी, शिक्षकों की ट्रेनिंग पूरी, जानें कब आएगा रिजल्ट
जिला विद्यालय निरीक्षक ने क्या बताया

आगरा के जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि गैरहाजिर परीक्षकों को एक और नोटिस शुक्रवार को जारी किया जाएगा. जो लोग परीक्षा कॉपियां चेक करने नहीं आ रहे हैं. उन लोगों पर वेतन रोकने के साथ और भी नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी

Next Article

Exit mobile version