आगरा: ताजमहल देखने आए दो पर्यटकों को लगी चोट, एंबुलेंस मिली खराब, सीआईएसएफ की गाड़ी से ले जाया गया अस्पताल

आगरा: पश्चिम बंगाल के कूचबिहार जिले के फलीमारी गांव निवासी 78 साल के सुरंजन ताजमहल का दीदार करने आए थे. घूमने के दौरान उन्हें चक्कर आ गया और वह गिर पड़े. इससे उनके सिर में चोट लग गई. इसके बाद उन्हें अस्पताल के लिए एंबुलेंस के पास ले जाया गया. लेकिन, वह खराब मिली.

By Prabhat Khabar | March 16, 2023 12:23 PM

Agra: ताजमहल में आने वाले देश विदेश के पर्यटकों को यहां पर्याप्त सुविधाओं के अभाव में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. गर्मी और तबीयत खराब होने पर उनके लिए जरूरी इंतजाम तक नहीं हैं या फिर सिर्फ दिखावे के तौर पर हैं. ताजा मामले में दो पर्यटकों को जब अस्पताल ले जाने की बात आई, तो एंबुलेंस खराब मिली. इसके बाद सीआईएसएफ के जवान पीड़ित पर्यटकों को अपनी गाड़ी से अस्पताल लेकर गए.

विश्व प्रसिद्ध स्मारक ताजमहल को देखने के लिए रोजाना हजारों देशी-विदेशी पर्यटक आगरा आते हैं. पर्यटकों के लिए पुरातत्व विभाग की ओर से तमाम व्यवस्थाओं की बात कही जाती है. लेकिन, धरातल पर यह सब बेबुनियाद साबित हो रहा है. पर्यटकों के साथ बंदरों के काटे जाने, गिराकर घायल होने और बेहोश होने की घटनाएं अधिकतर सामने आती हैं.

ऐसे ही ताजा प्रकरण दो पर्यटकों के साथ देखने को मिला. बुधवार को पश्चिम बंगाल के कूचबिहार जिले के फलीमारी गांव निवासी 78 साल के सुरंजन ताजमहल का दीदार करने आए थे. दोपहर करीब 2:30 ताजमहल में उन्हें चक्कर आ गया और वह गिर पड़े. इससे उनके सिर में चोट लग गई. इसके बाद सीआईएसएफ और एएसआई के कर्मचारी उन्हें लेकर लेबर गेट से बाहर आए. और वहां मौजूद एंबुलेंस के पास ले गए. लेकिन, एंबुलेंस चालक ने बताया कि क्लच वायर टूटने की वजह से एंबुलेंस जा नहीं पाएगी. इसके बाद उन्हें ऑटो से शांति मांगलिक हॉस्पिटल ले जाकर भर्ती कराया गया.

Also Read: उमेश पाल हत्याकांड का नया वीडियो आया सामने, गली में असद ने मारी गोली, गुड्डू मुस्लिम ने गनर पर फेंका बम, देखें

वहीं दूसरा मामला देर शाम का है. करीब सात बजे केरल के कोझीकोड निवासी 27 वर्षीय हशीरा मुख्य गुम्मद की सीढ़ियों से उतरने में गिर गई, जिससे उसके पैर में चोट लग गई. इसके बाद उसे ताजमहल के बाहर तक स्ट्रेचर पर ले जाया गया. फिर एंबुलेंस खराब होने के चलते सीआईएसएफ जवान उसे अपनी गाड़ी से लेकर अस्पताल पहुंचे.

गर्मी का समय शुरू हो गया है ऐसे में ताजमहल में आने वाले देशी-विदेशी पर्यटकों को भी गर्मी सताने लगी है. दिन में तेज धूप होने से पर्यटकों को दिक्कत हो रही है. कई पर्यटक गर्मी के वजह से बेहोश भी हुए हैं. इसके बावजूद उनके लिए पीने के पानी की व्यवस्था नहीं है. उन्हें इधर-उधर भटकना पड़ता है. म्यूजियम की ओर मौजूद पानी की टोंटियां बंद हैं. वहीं पूर्वी और पश्चिमी गेट पर मौजूद आरओ प्लांट पर ठंडा पानी शुरू नहीं हुआ. यहां पर्यटकों की भीड़ पानी के लिए पहुंच रही है.

Next Article

Exit mobile version