लेखपाल किसान से फसल के सर्वे की रिपोर्ट लगाने को मांग रहा था 10 हजार, विजिलेंस ने रिश्वत के साथ रंगे हाथ पकड़ा

फसल के बीमा का पैसा दिलाने के लिए रिश्वत मांग रहे लेखपाल को एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथ दबोच लिया. आरोपी लेखपाल को जेल भेज दिया गया है.

By Prabhat Khabar | May 17, 2023 10:04 PM

बरेली. उत्तर प्रदेश के बरेली के बहेड़ी थाना क्षेत्र के हाथमड़ा गांव निवासी किसान दलजीत सिंह की फसल बर्बाद हो गई थी. इसकी जांच पड़ताल करने के बाद लेखपाल को रिपोर्ट लगानी थी. लेखपाल नुकसान का मुआयना करने गया. इसके बाद लेखपाल धर्मेंद्र सिंह ने किसान दलजीत से रिपोर्ट लगाने के बदले में रिश्वत की मांग की. वह दस हजार रुपये की मांग कर रहा था.

एंटी करप्शन टीम का एक्शन

दलजीत सिंह ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो में दर्ज करायी. विजिलेंस ने शिकायत की सत्यता की जांच पड़ताल करने के बाद लेखपाल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. रंगे हाथ गिरफ्तार करने के लिए एंटी करप्शन की ओर से एक टीम बनाई गई. इस टीम में इंस्पेक्टर प्रवीन सयाल, हेड कांस्टेबल पवन कुमार, इमरान, प्रमोद वर्मा और अमित शामिल थे.

पहले भी एक लेखपाल पकड़ा गया

एंटी करप्शन टीम ने बुधवार दोपहर लेखपाल धर्मेंद्र सिंह को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया. एंटी करप्शन टीम की ओर से भोजीपुरा थाने में एफआईआर भी कराई है. एफआईआर दर्ज करने के बाद पुलिस ने आरोपी लेखपाल के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है.इससे पूर्व भी एक लेखापाल को एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथ पकड़ा था. इसके बाद आरोपी को जेल भेजा था.

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Next Article

Exit mobile version