Agra News: साप्ताहिक बंदी के खिलाफ उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल का प्रदर्शन, DM को सौंपा ज्ञापन

Agra News: यूपी के आगरा जिले में साप्ताहिक बंदी के खिलाफ उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल ने जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा.

By Prabhat Khabar | October 12, 2021 9:54 PM

Agra News: उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की खंदौली शाखा के पदाधिकारियों ने जिला मुख्यालय पहुंच साप्ताहिक बंदी के खिलाफ जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारियों ने साप्ताहिक बंदी का विरोध किया. व्यापारियों का कहना था कि वैश्विक महामारी कोरोना के बाद से ही उद्योग और व्यापार निचले स्तर पर चल रहे हैं, जिसके बाद से ही व्यापारी वर्ग त्योहारी सीजन को देखते हुए व्यापार को बढ़ाने का भरकस प्रयास कर रहे हैं. इसी क्रम में ग्रामीण क्षेत्र खंदौली के उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी प्रभु नारायण सिंह के साथ वार्ता की और उनको साप्ताहिक बंदी किए जाने के खिलाफ एक ज्ञापन सौंपा.

Agra news: साप्ताहिक बंदी के खिलाफ उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल का प्रदर्शन, dm को सौंपा ज्ञापन 3

व्यापारी नेता नरेंद्र सिंह का कहना था कि ग्रामीण क्षेत्र खंदौली आलू उत्पादन का प्रमुख केंद्र है. साथ ही आगे त्योहारी सीजन भी है, जिसको लेकर अगर साप्ताहिक बंदी की जाती है तो किसान और ग्राहकों को परेशानी उठानी पड़ेगी.

Also Read: Agra News: खाद, बीज और बिजली को लेकर आगरा डीएम का घेराव, पूर्व विधायक बोले- धृतराष्ट्र बन गया है सरकारी अमला

उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने साप्ताहिक बंदी के खिलाफ जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा और साप्ताहिक बंदी को जल्द से जल्द खत्म करने की मांग की.

Also Read: Agra News: संगमरमर के खूबसूरत ताजमहल के दीदार के बाद डेनमार्क की पीएम फ्रेडरिक्सन बोलीं- वाह…

रिपोर्ट- मनीष गुप्ता

Next Article

Exit mobile version