Agra G20 Summit: ताजमहल का विदेशी मेहमानों ने किया दीदार, खूबसूरती देख आश्चर्यचकित रह गए, जमकर की तारीफ

Agra G20 Summit 2023: जी 20 देशों के प्रतिनिधि मंडल ने रविवार शाम को ताजमहल का दीदार किया. साथ ही ताजमहल के पार्श्व में रेत से बनाए गए ताजमहल को भी निहारा. विदेशी मेहमान ताजमहल के इतिहास, शाहजहां और मुमताज के प्रेम के बारे में जानने के लिए काफी उत्सुक दिखाई दिए.

By Prabhat Khabar | February 12, 2023 10:04 PM

Agra: जी 20 देशों के प्रतिनिधि मंडल ने रविवार शाम को ताजमहल का दीदार किया. साथ ही ताजमहल के पार्श्व में रेत से बनाए गए ताजमहल को भी निहारा. विदेशी मेहमान ताजमहल के इतिहास, शाहजहां और मुमताज के प्रेम, निर्माण और वास्तुकला आदि के बारे में जानने के लिए काफी उत्सुक दिखाई दिए.

ताजमहल की सुंदरता को देखते ही मेहमानों के मुंह से सिर्फ वाह-वाह के शब्द निकल रहे थे. काफी देर तक मेहमान ताजमहल की सुंदरता को निहारते रहे. जिसके बाद उन्होंने ताजमहल के इतिहास के बारे में विस्तृत जानकारी ली.

अधिकारियों ने दी मेहमानों को जानकारी

जी 20 देशों का प्रतिनिधि मंडल रविवार शाम को ताजमहल का दीदार करने के लिए पहुंचा. जैसे ही मेहमान ताजमहल के प्रांगण में पहुंचे. वह ताज की खूबसूरती को देखते ही रह गए और काफी देर तक उसमें खोए रहे. मेहमानों के साथ ताजमहल का इतिहास और उसके पीछे की कहानी बताने के लिए 12 से अधिक गाइड की टीम कदम दर कदम साथ मौजूद रही. साथ ही एएसआई के अधिकारियों ने भी मेहमानों को ताजमहल के बारे में कई जानकारियां दी.

महिला एवं बाल विकास के अधिकारी ने क्या कहा

विश्व प्रसिद्ध संगमरमरी ताजमहल का दीदार करने के बाद यमुना की तलहटी में बने रेत के ताजमहल का भी मेहमानों ने दीदार किया. नगर निगम के तत्वाधान में आर्टिस्ट द्वारा यमुना की तलहटी में रेत की मदद से ताजमहल की सुंदर छवि बनाई गई थी. जिसे जी20 देशों के मेहमानों ने ताजमहल के मुख्य गुंबद से निहारा और उसे देखकर बनाने वालों की काफी तारीफ भी की.

Also Read: UP News: आगरा किला में लाइट एंड साउंड शो में दिखा Indian Culture, महिला शक्ति की झलक; Video

जी-20 के मेहमानों ने ताजमहल के दीदार से पहले रविवार को ताज कन्वेंशन में स्पेशल एड्रेस में महिला सशक्तिकरण पर चर्चा की. महिला एवं बाल विकास का आयुष विभाग के राज्यमंत्री डॉ मुंजपारा महेंद्र भाई ने बताया कि आत्मनिर्भर भारत के सपने को तब तक हासिल नहीं किया जा सकता जब तक महिलाएं आत्मनिर्भर नहीं बन जाती. भारत ने बहुआयामी दृष्टिकोण अपनाया है जो लैंगिक न्याय और समानता को दर्शाता है. हर जगह महिलाओं की पूर्ण अभिव्यक्ति और भागीदारी को सक्षम बनाता है.

Next Article

Exit mobile version