गोरखपुर की 16 जर्जर सड़कों की सुधरेगी दशा, पीडब्ल्यूडी ने भेजा मरम्मत का प्रस्ताव

Gorakhpur: गोरखपुर से पूर्वांचल एक्सप्रेस वे को जोड़ने के लिए फोरलेन से लिंक रोड को बनाने का काम चल रहा है. जिसकी वजह से शहर के कई सड़कें खराब हो चुकी हैं. खराब हो चुकी 16 सड़कों की दशा सुधारने के लिए 5.69 करोड़ रुपये का प्रस्ताव भेजा गया है.

By Prabhat Khabar | February 9, 2023 1:31 PM

Gorakhpur: गोरखपुर से पूर्वांचल एक्सप्रेस वे को जोड़ने के लिए फोरलेन से लिंक रोड को बनाने का काम चल रहा है. जिसकी वजह से शहर के कई सड़कें खराब हो चुकी हैं. खराब हो चुकी 16 सड़कों की दशा सुधारने के लिए 5.69 करोड़ रुपये का प्रस्ताव भेजा गया है. इसमें अधिकतर सड़कें गोरखपुर के खजनी विधानसभा क्षेत्र की है. उम्मीद है कि सभी सड़कों के मरम्मत का कार्य एक साल के भीतर शुरू हो जाएगा.

गोरखपुर से पूर्वांचल एक्सप्रेस वे को जोड़ने के लिए शहर के सहजनवा खजनी होते हुए बेलघाट से आगे तक बन रहे लिंक रोड पर सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है. निर्माण कार्य की वजह से इन सड़कों पर भारी वाहनों के आने जाने से सहजनवा से लेकर खजनी और बेलघाट तक लगभग 16 सड़कों के काफी हिस्से क्षतिग्रस्त हो गए हैं. जिसकी मरम्मत को लेकर प्रस्ताव भेजा गया है. स्वीकृति मिलने के बाद इन सभी सड़कों की मरम्मत का कार्य शुरू हो जाएगा.

पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता प्रवीण कुमार अग्रवाल का कहना है कि पूर्वांचल लिंक एक्सप्रेस वे की निर्माण कार्य की वजह से कई सड़कें खराब हो गई हैं. इन सभी खराब सड़कों की मरम्मत का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है. स्वीकृति मिलने के बाद सभी सड़कों की मरम्मत का कार्य शुरू हो जाएगा. उनका कहना है कि एक साल के अंदर सभी क्षतिग्रस्त सड़कों का मरम्मत कार्य पूरा हो जाएगा.

ये मार्ग हुए हैं क्षतिग्रस्त

  • सिकरीगंज –बेलघाट –लोहरैया मार्ग.

  • उरुवा– दुधारा –पिपरी मार्ग.

  • महादेवा हुडरी से भदारखास संपर्क मार्ग.

  • किन्नूभार –सुजानपुरा संपर्क मार्ग.

  • गोरखपुर– सिकरीगंज मार्ग से ददौरा संपर्क मार्ग.

Also Read: Gorakhpur News: मनीष गुप्ता हत्याकांड के पांच आरोपित पुलिसकर्मी जमानत पर रिहा, गोरखपुर पुलिस लाइन में कराई आमद
गोरखपुर– सिकरीगंज मार्ग

  • महादेवा-दुधरा –सोपरा मार्ग.

  • कुंवरपार-संपर्क मार्ग.

  • त्रिलोकपुर-संपर्क मार्ग.

  • कुरहरी-संपर्क मार्ग.

  • कास्त मिताई-संपर्क मार्ग.

  • सोमवार-संपर्क मार्ग.

  • बेलघाट त्रिलोकपुर बंधा से ब्रह्मासारी संपर्क मार्ग.

  • बहादुरपुर बुजुर्ग संपर्क मार्ग.

  • बहादुरपुर खुर्द संपर्क मार्ग.

  • कम्हारिया घाट एप्रोच मार्ग.

रिपोर्ट–कुमार प्रदीप, गोरखपुर

Next Article

Exit mobile version