नोएडा में 1200 से ज्यादा कंपनियों में काम शुरू, 57 हजार कर्मियों के साथ काम करने की मिली अनुमति

उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर बंद पड़ी औद्योगिक इकाइयों और वाणिज्यिक संस्थान अब खुलने लगे हैं. करीब ढाई हजार संस्थानों को काम शुरू करने की अनुमति शुक्रवार को मिल चुकी है. इनमें से 1200 से ज्यादा उद्योगों तथा 50 से ज्यादा बिल्डरों ने काम शुरू कर दिया है.

By Kaushal Kishor | May 9, 2020 1:06 PM

नोएडा : उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर बंद पड़ी औद्योगिक इकाइयों और वाणिज्यिक संस्थान अब खुलने लगे हैं. करीब ढाई हजार संस्थानों को काम शुरू करने की अनुमति शुक्रवार को मिल चुकी है. इनमें से 1200 से ज्यादा उद्योगों तथा 50 से ज्यादा बिल्डरों ने काम शुरू कर दिया है.

नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु महेश्वरी के मुताबिक, करीब 850 उद्योगों को 57 हजार कर्मियों के साथ काम करने की अनुमति शुक्रवार को दे दी गयी है. करीब 1600 फैक्टरियों के प्रबंधकों ने उद्योग शुरू करने का आवेदन किया था. इनमें से 750 आवेदनों को खारिज किया गया है. 20 बिल्डरों को 3,300 कर्मियों-श्रमिकों के साथ निर्माण की अनुमति दी गयी है. 50 अन्य उद्योग-वाणिज्य निर्माण की अनुमति दी गयी है. इनमें करीब 3000 श्रमिक काम करेंगे.

मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने बताया कि प्राधिकरण की 30 परियोजनाओं को काम करने की अनुमति दी गयी है. इनमें 650 श्रमिक काम करेंगे. इससे पूर्व भी कुछ वाणिज्यिक संस्थानों, बिल्डरों व फैक्टरियों को काम करने की अनुमति दी गयी है. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी नरेंद्र भूषण ने बताया है कि 806 उद्योगपतियों ने अपनी कंपनी चलाने के लिए आवेदन किया था. इनमें 201 उद्योगों को चलाने की अनुमति शुक्रवार को दी गयी है. 588 लोगों के आवेदन निरस्त किये गये हैं. 74 बिल्डरों को काम करने की अनुमति ग्रेटर नोएडा में दी गयी है. इससे पूर्व भी कुछ कारखानों तथा बिल्डरों को काम करने की अनुमति दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version