बागपत में ऑटो पर पानी से भरा गुब्बारा मारते ही हुआ बड़ा हादसा, पलटने के बाद घिसटता चला गया ऑटो, कई घायल

होली के मौके पर एक वायरल वीडियो में बागपत में तेज़ रफ़्तार से आ रहा ऑटो पानी से भरा गुब्बारा लगने से पलटता गया. मामले में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

By Prabhat Khabar | March 20, 2022 1:48 PM

Baghpat News: होली का पर्व जितना खुशियों भरा होता है, उसे कहीं अधिक सावधानी पूर्वक मनाने का भी होता है, जरा सी नजर हटी और दुर्घटना घटी. होली के मौके पर ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि बागपत में कैसे एक तेज रफ़्तार ऑटो पानी से भरा गुब्बारा लगने से पलट गया. गनीमत रही कि हादसे में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ, हालांकि, ऑटो सवार दो व्यक्तियों को हल्की चोटें जरूर आई हैं.

मामले में पुलिस ने की कार्रवाई

इस पूरे घटनाक्रम को लेकर सीओ बागपत अनुज मिश्रा ने बताया कि कोतवाली बागपत को सोशल मीडिया से वीडियो प्राप्त हुआ जिसमें गुब्बारा फेंकने से ऑटो पलटता दिख रहा है, पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेकर जांच की. इस घटना में ऑटो सवार दो व्यक्तियों को हल्की चोटें आई हैं, अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version