Mathura News: यमुना एक्सप्रेसवे पर आपस में भिड़े 5 वाहन, बचाव कार्य के दौरान तीन गाड़ियां टकराईं, कई लोग घायल

Mathura Road Accident: मथुरा क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेसवे के टोल प्लाजा पर आज घना कोहरा होने के चलते करीब 5 वाहन एक ट्रक से जाकर टकरा गए. जिसकी वजह से वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए. हादसे में कुछ विदेशी पर्यटक भी गंभीर रूप से घायल हो गए.

By Prabhat Khabar | January 10, 2023 6:01 PM

Mathura Road Accident: उत्तर प्रदेश में मथुरा क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेसवे के टोल प्लाजा पर आज सुबह घना कोहरा होने के चलते करीब 5 वाहन एक ट्रक से जाकर टकरा गए. जिसकी वजह से वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए. वही टूरिस्ट वैन में बैठे हुए कुछ विदेशी पर्यटक भी इस घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना पर क्षेत्रीय पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंच गया. ऐसे में बचाव कार्य के दौरान तीन और वाहन क्षतिग्रस्त वाहनों से जाकर टकरा गए.

2 विदेशी पर्यटकों समेत 4 अन्य लोग घायल

प्राप्त जानकारी के अनुसार यमुना एक्सप्रेसवे के मथुरा टोल प्लाजा पर सुबह एक टूरिस्ट कैंटर दिल्ली की तरफ से आ रहा था. जिसमें कुछ विदेशी पर्यटक बैठे हुए थे. टोल प्लाजा पर आगे चल रहे ट्रक में टूरिस्ट वाहन घने कोहरे के चलते टकरा गया. जिससे वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें बैठे हुए अमेरिका से आए 2 विदेशी पर्यटकों सहित अन्य 4 लोग घायल हो गए.

टूरिस्ट वाहन के ट्रक से टकराने के बाद पीछे से आ रहे और वाहन भी कोहरे के चलते यह घटना नहीं देख पाए और वह भी एक-एक कर वाहनों से टकराने लगे. ऐसे में करीब 5 वाहन एक्सप्रेस-वे पर आपस में टकरा गए जिससे कई यात्री घायल हो गए.

Also Read: Mathura News: मथुरा में 12 चिकित्सा अधीक्षकों ने दिया इस्तीफा, जिला प्रशासन पर लगाया प्रताड़ना का आरोप

घटना की सूचना क्षेत्रीय पुलिस को दी गई तो पुलिस के आला अधिकारी और टोल प्लाजा पर मौजूद बचाव दल ने बचाव कार्य शुरू कर दिया. लेकिन वही जिस समय बचाव कार्य चल रहा था पीछे से आ रहे तीन वाहन कोहरे की वजह से क्षतिग्रस्त खड़े वाहनों में फिर से टकरा गए और उन तीनों वाहनों में बैठे लोग भी घायल हो गए. क्षेत्रीय पुलिस ने सभी घायलों को मथुरा अस्पताल में भर्ती करा दिया है जहां उनका उपचार चल रहा है.

क्या कहा एसपी ने

मथुरा के एसपी ग्रामीण त्रिगुण विशेन ने बताया कि टोल प्लाजा के पास कोहरा अत्यधिक होने के चलते दृश्यता कम थी. जिसकी वजह से सुबह विदेशी पर्यटकों को लेकर आ रहा एक कंटेनर ट्रक से टकरा गया. जिसमें चालक और सह चालक समेत 6 लोग घायल हो गए उन्हें मथुरा के अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version