मायावती ने बस विवाद पर भाजपा व कांग्रेस के मिलीभगत की जतायी आशंका, प्रवासी श्रमिकों के लिए दी दोनों दलों को यह सलाह…

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने प्रवासी श्रमिकों के मुद्दे पर भाजपा और कांग्रेस दोनो दलों पर निशाना साधा है.मायावती ने कहा कि दोनो दलें प्रवासी श्रमिकों के मुद्दे पर केवल राजनीति कर रही है.उन्होंने श्रमिकों को ट्रेनों से उनके गंतव्य तक छोड़ने की सलाह भी दी है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | May 20, 2020 5:44 PM

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने प्रवासी श्रमिकों के मुद्दे पर भाजपा और कांग्रेस दोनो दलों पर निशाना साधा है.मायावती ने कहा कि दोनो दलें प्रवासी श्रमिकों के मुद्दे पर केवल राजनीति कर रही है.उन्होंने श्रमिकों को ट्रेनों से उनके गंतव्य तक छोड़ने की सलाह भी दी है.

Also Read: प्रियंका गांधी ने कहा: बसों पर अपना झंड़ा लगा ले भाजपा हमें दिक्कत नहीं, 24 घंटे पूरे होने पर उठायेंगी यह कदम…

दरअसल, यूपी में पिछले कुछ दिनों से प्रवासी श्रमिकों को लेकर बस का मुद्दा काफी गरमाया हुवा है.एक तरफ जहां कांग्रेस और भाजपा एक दूसरे के उपर हमलावर है वहीं बसपा सुप्रीमो लगातार दोनो दलों पर निशाना साधती रही हैं.आज इसी क्रम में मायावती ने लगातार चार ट्वीट किए और अपने ट्वीट में मायावती ने लिखा कि ” पिछले कई दिनों से प्रवासी श्रमिकों को घर भेजने के नाम पर खासकर बीजेपी व कांग्रेस द्वारा जिस प्रकार से घिनौनी राजनीति की जा रही है यह अति-दुर्भाग्यपूर्ण है. वहीं आगे उन्होंने सवालिया निशान लगाते हुए कहा कि ” कहीं ऐसा तो नहीं ये पार्टियाँ आपसी मिलीभगत से एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप करके इनकी त्रासदी पर से ध्यान बाँट रही हैं? “

अपने दूसरे ट्वीट में उन्होंने कहा कि ”यदि ऐसा नहीं है तो बसपा का कहना है कि कांग्रेस को श्रमिक प्रवासियों को बसों से ही घर भेजने में मदद करने पर अड़ने की बजाए, इनका टिकट लेकर ट्रेनों से ही इन्हें इनके घर भेजने में इनकी मदद करनी चाहिये, यह ज्यादा उचित व सही होगा।”

अगले ट‍्वीट में मायावती ने कहा कि ‘‘इन्हीं सब बातों को खास ध्यान में रखकर ही बसपा के लोगों ने अपने सामर्थ्य के हिसाब से प्रचार व प्रसार के चक्कर में ना पड़कर पूरे देश में इनकी हर स्तर पर काफी मदद की है अर्थात भाजपा व कांग्रेस पार्टी की तरह इनकी मदद की आड़ में कोई घिनौनी राजनीति नहीं की है।”

वहीं इस कड़ी के अपने अंतिम ट्वीट में उन्होंने कांग्रेस को बस भेजने के मुद्दे पर सलाह देते हुवे कहा कि ”बसपा की कांग्रेस पार्टी को यह भी सलाह है कि यदि उसे श्रमिक प्रवासियों को बसों से ही उनकी घर वापसी में मदद करनी है अर्थात ट्रेनों से नहीं करनी है तो फिर इनको अपनी ये सभी बसें कांग्रेस-शासित राज्यों में श्रमिकों की मदद में लगा देनी चाहिये तो यह बेहतर होगा.”

Next Article

Exit mobile version