UPSESSB ने PGT इंटरव्यू शेड्यूल किया जारी, इस तरह एडमिट कार्ड करें डाउनलोड

UPSESSB ने PGT भर्ती 2021 के लिए इंटरव्यू शेड्यूल जारी कर दिया है. इंटरव्यू 5 अक्टूबर से शुरू होगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 26, 2021 11:13 PM

UP PGT 2021 Interview Admit Card : उत्र प्रदेश में अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (पीजीटी) भर्ती के लिए इंटरव्यू 05 अक्टूबर से 20 अक्टूबर 2021 तक होंगे. माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने इंटरव्यू के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है. पीजीटी भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 17 और 18 अगस्त को आयोजित की गई थी.

बता दें , उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने एक नोटिस जारी किया है. इस नोटिस में कहा गया है कि अभ्यर्थी इंटरव्यू के लिए अपना एडमिट कार्ड बोर्ड की वेबसाइट www.upsessb.org या https://pariksha.up.nic.in/ से डाउनलोड कर सकते हैं.

Also Read: सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, SSC ने 3261 पदों के लिए निकाली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने अपनी वेबसाइट पर इंटरव्यू का कार्यक्रम और विषयवार अभ्यर्थियों की सूची अपलोड की है. बोर्ड ने अभ्यर्थियों को सलाह दी है कि वे दिशा-निर्देश अच्छी तरह पढ़ लें और परीक्षा पोर्टल पर आवेदन में बताए गए अभिलेखों को अपलोड करें. इसके बाद संस्था का विकल्प चुनते हुए एडमिट कार्ड डाउनलोड करें. बोर्ड के मुताबिक, इंटरव्यू दो शिफ्ट में होगा. पहले बैच का रिपोर्टिंग टाइम सुबह आठ बजे है जबकि दूसरे बैच का रिपोर्टिंग टाइम दोपहर 12 बजे है.

Also Read: UP Board के छात्र-छात्राएं ध्यान दें! इस दिन तक ही भरा जाएगा कक्षा 10 और 12 का परीक्षा फार्म, जल्दी करें
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का तरीका

अभ्यर्थी सबसे पहले ई-परीक्षा पोर्टल https://pariksha.up.nic.in/ पर जाएं. यहां Uttar Pradesh Secondary Education Services Selection Board, Praygraj लिंक पर क्लिक करें. फिर Click here to submit college preference choice and download Interview Letter for PGT-Examination -2021 लिंक पर क्लिक करें.

अब आपको Download Interview Letter लिंक दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें. इंटरव्यू लेटर डाउनलोड करने के लिए अब आपको अपना रोल नंबर और कैप्चा कोड डालकर Proceed पर क्लिक करें. अब Sent OTP ओटीपी पर क्लिक करें. अब आप अपना इंटव्यू लेटर डाउनलोड कर उसका प्रिंट निकाल सकते हैं.

Also Read: UP में इस बार एक महीने पहले मिलेगी स्कॉलरशिप, इन STUDENTS को किया जाएगा ब्लैक लिस्ट, CM योगी ने दिया निर्देश

बता दें, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने शुक्रवार देर रात पीजीटी भर्ती के 12 विषयों की लिखित परीक्षा परिणाम जारी किए थे. अभ्यर्थी अपना रिजल्ट upsessb.org पर जाकर चेक कर सकते हैं. बोर्ड ने इसके साथ ही संशोधित आंसर-की भी जारी की है.

Posted By: Achyut Kumar

Next Article

Exit mobile version