यूपी लोक सेवा आयोग की और से एसडीएम, डिप्टी एसपी, बीडीओ, एआरटीओ समेत विभिन्न प्रकार के 623 पदों के लिए परीक्षा संपन्न कराई गई थी, जिसमें से कुल 1285 अभ्यर्थी साक्षात्कार के लिए सफल हुए हैं. सचिव जगदीश के अनुसार, कुछ पदों के लिए न्यूनतम अर्हता मानक धारित न करने के कारण नियत अनुपात में अभ्यर्थी उपलब्ध नहीं हो सके.
आयोग ने एक दिसंबर 2021 को यूपी पीसीएस प्री का परिणाम घोषित किया था. परीक्षा में 7688 अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा के लिए सफल हुए थे, जिनमें से 5957 अभ्यर्थी ही 23 से 27 मार्च तक लखनऊ, प्रयागराज और गाजियाबाद में हुए मेन्स एग्जाम में शामिल हुए थे. कुल रिक्त 678 पद में से 55 पदों के लिए कोई साक्षात्कार (Interview) नहीं होना है.
यूपी लोक सेवा आयोग के सचिव जगदीश ने बताया कि, परीक्षा में सम्मिलित अभ्यर्थियों के प्राप्तांक (score) और कट आफ अंक की जानकारी परीक्षा के अंतिम चयन परिणाम के बाद जारी होंगे. आयोग ने स्पष्ट कर दिया है कि नंबर स्कोर और कटऑफ नंबर के संबंध में RTI के तहत प्रार्थना पत्र न भेजे जाएं. इसके साथ ही बताया गया है कि, अन्य राज्यों की महिला जोकि परीक्षा में शामिल हुई हैं उनका रिजल्ट यूपी सरकार की विशेष अपील पर हाईकोर्ट के अंतिम निर्णय के अधीन रहेगा.
Posted By Sohit Kumar