UP Board Practical 2022: यूपी बोर्ड के केंद्रों पर न लैब, न उपकरण, न मान्यता, कैसे होंगे प्रैक्टिकल?

यूपी बोर्ड के प्रैक्टिकल पहली बार उन केंद्रों पर हो रहा है, जहां लिखित परीक्षाओं का आयोजन किया गया था, लेकिन कुछ केंद्रों पर लैब नहीं है, कुछ पर उपकरण नहीं है, तो कुछ पर इंटर की मान्यता ही नहीं है. ऐसे में शिक्षा विभाग को प्रैक्टिकल कराना एक बड़ी चुनौती साबित हो रहा है.

By Prabhat Khabar | April 22, 2022 1:17 PM

Aligarh News: अलीगढ़ में 28 अप्रैल से यूपी बोर्ड के प्रैक्टिकल होने हैं. पहली बार प्रैक्टिकल की व्यवस्था, उन केंद्रों पर की गई है, जहां लिखित परीक्षाएं हुई थीं, लेकिन कुछ केंद्रों पर लैब नहीं है, कुछ पर उपकरण नहीं है, तो कुछ पर इंटर की मान्यता ही नहीं है. ऐसे में शिक्षा विभाग को प्रैक्टिकल कराना चुनौती साबित हो रहा है.

लिखित परीक्षा केंद्रों पर होंगे प्रैक्टिकल

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी यूपी बोर्ड ने परीक्षाओं के बाद प्रैक्टिकल के लिए इस बार अलग व्यवस्था बनाई है. स्टूडेंट्स के प्रैक्टिकल स्वयं के स्कूल में ना होकर, उन स्कूलों में होंगे, जिन केंद्रों पर उन्होंने लिखित परीक्षा दी थी. स्कूलों को प्रैक्टिकल केंद्रों के संबंध में जानकारी पोर्टल पर दे दी गई है.

प्रैक्टिकल ऐसे केंद्रों पर, जहां न लैब, न उपकरण, न मान्यता

प्रैक्टिकल के लिए ऐसे लिखित परीक्षा केंद्रों को चुना गया है, जहां किसी केंद्र पर लैब नहीं है, जहां लैब है वहां उपकरण नहीं है, तो किसी केंद्र पर इंटर की मान्यता ही नहीं है. बिना लैब, उपकरण और मान्यता के यूपी बोर्ड के प्रैक्टिकल कैसे होंगे, इसको लेकर बोर्ड सोच-विचार में लग गया है.

स्कूलों ने पत्र भेज बताई समस्या

जिन स्कूलों को प्रैक्टिकल के लिए केंद्र बनाया गया है उनमें से जिन स्कूलों पर लैब, उपकरण और इंटर की मान्यता तक नहीं है, उन स्कूलों ने डीआईओएस को इस संबंध में पत्र लिखकर अवगत कराया है. गौंडा के लगसमा इंटर कॉलेज ने पत्र में लिखा है कि स्कूल में विज्ञान व भूगोल विषय नहीं है, इसके कारण से उसकी लैब भी नहीं है, तो उनके प्रैक्टिकल कैसे होंगे?

किरण देवी राजकीय इंटर कॉलेज ने लिखा पत्र

बामौती के किरण देवी राजकीय इंटर कॉलेज ने पत्र में लिखा है कि स्कूल को कुछ समय पहले इंटर की मानता मिली है, यहां लैब है पर जरूरी उपकरण अभी नहीं है, तो प्रैक्टिकल कैसे होंगे? इस बारे में अलीगढ़ के डीआईओएस डॉ धर्मेंद्र कुमार शर्मा का कहना है कि कई स्कूलों से यह समस्या सामने आई हैं. समस्याओं का जायजा लिया जा रहा है और इस बारे में यूपी बोर्ड से बात की जा रही है.

20 दिन में प्रैक्टिकल कराना मुश्किल

अलीगढ़ में 153 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. इन्हीं केंद्रों पर अलीगढ़ के 35 राजकीय, 94 एडेड, 624 वित्तविहीन स्कूल के परीक्षार्थियों के प्रैक्टिकल होने हैं. कई प्रैक्टिकल केंद्रों पर 600 स्टूडेंट्स आवंटित हुए हैं. एक दिन में 30 स्टूडेंट का प्रैक्टिकल हो सकता है, फिर 20 दिन में प्रैक्टिकल कैसे पूरे होंगे. अभी कई केंद्रों पर लैब, उपकरण, मान्यता नहीं हैं, उनकी व्यवस्था भी होनी है.

रिपोर्ट- चमन शर्मा

Next Article

Exit mobile version