UP Weather Update: यूपी में अगले तीन दिन एक्टिव रहेगा मानसून, इन इलाकों में जमकर होगी बारिश

UP Weather Update: मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, उत्तर प्रदेश में अगले तीन दिन मानसून सक्रिय रहेगा. इस बीच हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की जा सकती है, हालांकि, कुछ इलाकों में भारी बारिश का अनुमान जताया गया है.

By Prabhat Khabar | August 6, 2022 7:08 AM

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में मानसून के आगमन के बाद से राज्य के अलग-अलग इलाकों में अच्छी बारिश दर्ज की जा रही है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, अगले तीन दिन मानसून सक्रिय रहेगा. इस बीच हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की जा सकती है, हालांकि, कुछ इलाकों में भारी बारिश का अनुमान जताया गया है. राजधानी लखनऊ में सुबह से ही आसमान में हल्के बादल छाए हुए हैं. साथ ही बारिश न होने से उमस बढ़ गई है.

यूपी में आज का तापमान

प्रदेश के तापमान की बात करें तो आज अधिकतम तापमान 35.1 और न्यूनतम तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस होने की संभावना है. राज्यों के अलग-अलग इलाकों में बादलों की आवाजाही के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना भी जताई है. मौसम विभाग के अनुसार, 8 अगस्त तक पश्चिमी यूपी के कई जिलों भारी बारिश का पूर्वानुमान है. वहीं दूसरी और पूर्वी जिलों में मध्यम से भारी बारिश के साथ तेज हवाओं और गरज चमक का अलर्ट जारी किया गया है.

वेस्ट यूपी के अलग-अलग जिलों में ट्रफ लाइन

मौसम विज्ञान विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता का कहना है कि, बंगाल की खाड़ी से होकर उत्तराखंड की ओर जाने वाली ट्रफ लाइन यूपी से गुजरेगी. उन्होंने बताया कि, ट्रफ लाइन के दौरान हवा में कम दबाव का क्षेत्र बनता है, जिससे अलग-अलग जिलों में बारिश होती है. इस समय हवा में सबसे कम दबाव का क्षेत्र वेस्ट यूपी के अलग-अलग जिलों में नजर आ रहा है.

अगस्त-सितंबर में मानसून की सामान्य बारिश

मानसून के आगमन के बाद से उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में हो रही बारिश के चलते किसानों को बड़ी राहत मिली है. धान की रोपाई के बाद फसल को पानी की जरूरत होती है, जोकि अब बारिश के चलते पूरी हो रही है. मानसून को लेकर मौसम विभाग का कहना है कि पूर्वी उत्तर प्रदेश में अगस्त-सितंबर में मानसून की सामान्य बारिश होगी.

Posted By Sohit Kumar

Next Article

Exit mobile version