Weather Update: UP में आज फिर बारिश का अनुमान, IMD ने जारी किया अलर्ट, इन जिलों में आफत बनकर बरसे बादल

Weather Update: मौसम विभाग के अनुसार आज यूपी में तेज बारिश का अनुमान है. प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

By Prabhat Khabar | July 26, 2022 8:12 AM

UP Weather Update: देरी से ही सही लेकिन उत्तर प्रदेश (UP) में मानसून ने दस्तक दे दी है. प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) समेत अलग-अलग जिलों में हो रही बारिश कहीं राहत तो कहीं आफत बनकर बरस रही है. मौसम विभाग (IMD) ने आज भी प्रदेश में बारिश का अनुमान जताया है.

यूपी में आज बारिश का अनुमान

प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज का न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहेगा, जबकि अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रहेगा. इसके अलावा आसमान में सुबह से ही बादल छाए हुए हैं. मौसम विभाग के अनुसार तेज बारिश का अनुमान है. मौसम विभाग ने 26 जुलाई यानी आज पश्चिम राजस्थान में बारिश का अनुमान जताया है. जबकि 27 से 29 जुलाई के दौरान बिहार में बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा 27 से 29 जुलाई को पंजाब और हरियाणा में बारिश होने का अनुमान है, जबकि 26 से 29 जुलाई तक उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में बारिश का अलर्ट जारी किया है.

यूपी में आफत बनकर बरस रही बारिश

अगर यूपी में हो रही बारिशमें आकाशीय बिजली गिरने से हाेने वाली जनहानि की बात करें तो बांदा में पिछले एक सप्ताह से लगातार बारिश के कारण एक तरफ जहां खेतों में धान की रोपाई का काम तेज हो गया है, तो वहीं दूसरी और आकाशीय बिजली मौत बनकर किसानों पर गिर रही है. पिछले 24 घंटे में यहां 6 किसानों की मौत हो चुकी है, जबकि कई घायलों का उपचार चल रहा है.

बिजली गिरने से हुई जनहानि पर सीएम ने किया मदद का ऐलान

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बिजली गिरने से किसानों की मौत की घटना पर संज्ञान लिया है. उन्होंने ट्वीट कर जनपद बांदा, चित्रकूट, महोबा, कानपुर नगर, मऊ और गाजीपुर में आकाशीय बिजली गिरने से हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. साथ ही दिवंगतों के परिवारीजनों को चार-चार लाख की राहत राशि तत्काल प्रदान किए जाने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही आपदा में घायल हुए लोगों का समुचित उपचार कराने के भी निर्देश दिए हैं.

Posted by Sohit Kumar

Next Article

Exit mobile version