Lucknow: यूपी STF को मिली कामयाबी, नशीली दवाओं की तस्करी गिरोह गिरफ्तार, लखनऊ से अमेरिका में करते थे सप्लाई

Lucknow News: उत्तर प्रदेश एसटीएफ की टीम ने प्रतिबंधित नशीली दवाओं की तस्करी करने वाले गिरोह का खुला किया है. गैंग के सरगना समेत तीन लोगों को एसटीएफ ने लखनऊ से गिरफ्तार किया है. सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

By Prabhat Khabar | January 14, 2023 9:50 PM

Lucknow News: उत्तर प्रदेश एसटीएफ की टीम ने प्रतिबंधित नशीली दवाओं की तस्करी करने वाले गिरोह का खुला किया है. गैंग के सरगना समेत तीन लोगों को एसटीएफ ने लखनऊ से गिरफ्तार किया है. पकड़े गए गिरोह के पास से करीब दो लाख 22 हजार 580 टेबलेट Tramadol Hydrochloride के साथ 17 हजार 80 टेबलेट Lypin-10 और दस मोबाइल फोन बरामद किया गया है. यहीं नहीं इसके साथ आरोपियों के पास से अमेरिका में 45 हजार लोगों को भेजी गई प्रतिबंधित दवाओं का डाटा भी प्राप्त किया गया है.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह गैंग 30 रुपये में 10 गोलियों का पत्ता खरीदकर 700 रुपये में अमेरिका कुरियर से सप्लाई कर रहा था. और बिटकॉइन में पेमेंट लेता था. Dark Web के जरिए ये लोग कई अन्य गैंग के संपर्क में थे. आपको बता दें कि एसटीएफ टीम को प्रतिबंधित नशीली दवाओं के अंतरराष्ट्रीय सौदागरों के बारे में सूचना मिली थी. इस पर एसटीएफ ने लखनऊ से इस गैंग के सरगना समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

पिछले साल पकड़ा गया था एक गैंग

गौरतलब है कि पिछले साल दिसंबर के आखिरी सप्ताह में यूपी एसटीएफ की टीम ने एक गैंग को नशीली दवाओं के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया था. पकड़ा गया गैंग खरीदार की डिमांड के हिसाब से लखनऊ और आसपास के जिलों से प्रतिबंधित नशीली दवाओं की खरीद करता था. और उसे डार्क वेब के जरिए डील करता था.

Also Read: Lohri 2023: लखनऊ में लोहड़ी पर्व की धूम, गुरु नानक गर्ल्स डिग्री कालेज में छात्राओं ने किया नृत्य, देखें Pics

पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया खरीदारों का नंबर लेकर डार्क वेब के जरिए नशीली दवाएं बेचते थे. ये दवाएं लखनऊ और आसपास के जिलों से खरीदी जाती थीं. बता दें कि एसटीएफ ने लखनऊ के आलमबाग इलाके से इसी धंधे से जुड़े छह लोगों को गिरफ्तार किया था. इनके पास से 1300 गोलियां एक पैकेट में बरामद हुई थीं. इसके अलावा उनके पास से 30 इंटरनेशनल क्रेडिट कार्ड, 17 मोबाइल और 4 कारें भी जब्त की गई थी.

Next Article

Exit mobile version