UP Polytechnic Result 2022: जारी कर दी गई यूपी पॉलिटेक्निक 2022 की फाइनल आंसर की, यहां देखें अपना रिजल्‍ट

यूपी पॉलिटेक्निक 2022 परीक्षा का आयोजन 27 जून से 30 जून 2022 तक किया गया था. परीक्षा में शामिल स्टूडेंट्स के लिए 4 जुलाई को यूपी पॉलिटेक्निक 2022 की प्रोविजनल आंसर की जारी की गई थी. इसके बाद से ही फाइनल आंसर-की का इंतजार था.

By Prabhat Khabar | July 18, 2022 5:52 PM

UP Polytechnic Result 2022: उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद (JEECUP) यूपी पॉलिटेक्निक 2022 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. रिजल्ट की घोषणा आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर की गई है. इस बार यूपी पॉलिटेक्निक 2022 परीक्षा का आयोजन 27 जून से 30 जून 2022 तक किया गया था. परीक्षा में शामिल स्टूडेंट्स के लिए 4 जुलाई को यूपी पॉलिटेक्निक 2022 की प्रोविजनल आंसर की जारी की गई थी. इसके बाद से ही फाइनल आंसर-की का इंतजार था. आज शाम फाइनल आंसर की जारी कर दी गई.

रिजल्ट चेक करने के स्टेप्स

  • ऑफिशियल वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जाएं

  • वेबसाइट के होमपेज पर ई सर्विस के लिंक पर क्लिक करें

  • स्कोरकार्ड का एक ऑप्शन आएगा, उसे क्लिक करें

  • अब अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज दर्ज करें

  • रिजल्ट स्क्रीन पर दिखने लगेगा

यूपी के 45 जनपदों में बनाए गए 122 परीक्षा केंद्रों पर यह परीक्षा आयोजित की गई थी. इस परीक्षा में प्रवेश के लिए कुल 2 लाख 66 हजार 696 अभ्‍यर्थ‍ियों ने आवेदन किया था. परीक्षा में कुल 1 लाख 85 हजार 169 अभ्‍यर्थी यानी करीब 69.43 प्रतिशत ही शामिल हुये थे. इनमें से 1,74,160 अभ्‍यर्थी अर्ह पाए गये हैं.

ग्रुप-A (इंजीनियरिंग ग्रुप)

ग्रुप-A (इंजीनियरिंग ग्रुप) में अलीगढ़ की रिया सिंह ने कुल 376.5868 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान (ओवरआल प्रथम स्थान ) प्राप्त किया है. इसी प्रकार प्रियम दीक्षित जनपद फतेहपुर ने कुल 376.3577 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान तथा शिवा तोमर कानपुर नगर ने कुल 376.3149 अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया है.

ग्रुप-E (फार्मेसी)

ग्रुप-E (फार्मेसी) में अतुल कुमार सिंह जनपद कुशीनगर ने कुल 313.3642 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है. इसी प्रकार मनोज कुमार राना जनपद हाथरस ने कुल 301.8842 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान तथा शुभम कुमार चौरसिया जनपद आजमगढ़ ने कुल 290.9495 अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया है.

महिला वर्ग ग्रुप-A

इसी प्रकार महिला वर्ग ग्रुप-A (इंजीनियरिंग ग्रुप) में रिया सिंह ने ओवरऑल प्रथम स्थान प्राप्त किया है. वहीं, देवर‍िया की प्रतीक्षा सिंह ने कुल 354.4718 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान तथा राजश्री चौधरी जनपद-बस्ती ने कुल 353.3796 अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया है.

1350 संस्थाओं में होगी प्रवेश के लिए काउंस‍िलिंग

प्रदेश में वर्ष 2022-23 के लिये शासन एआईसीटीई/पीसीआई द्वारा अनुमोदित क्षमता के खिलाफ 154 राजकीय, 19 अनुदानित एवं 1177 निजी क्षेत्र यानी कुल 1350 संस्थाओं में कुल उपलब्ध 228527 सीटों पर प्रवेश हेतु काउंस‍िलिंग प्रक्रिया शुरू की जाएगी. इस वर्ष काउंस‍िलिंग प्रथम चरण से लेकर आठ चरण तक पूरी तरह से ऑनलाइन की जा रही है. कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत इस प्रकार व्यवस्था की गई है कि अभ्यर्थी अपने जनपद से ही काउंस‍िलिंग तथा प्रवेश की सारी प्रक्रिया पूर्ण करेगा. अभ्यर्थी आवंटित संस्था में कक्षाएं प्रारम्भ होने पर ही उपस्थित होगा. अभ्यर्थियों का समस्त शुल्क भी ऑनलाइन जमा कराने की व्यवस्था की गई है.

Next Article

Exit mobile version