यूपी + बिहार = गई मोदी सरकार, समाजवादी पार्टी कार्यालय के बाहर लगे बैनर से सियासी हड़कंप

समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के विक्रमादित्य मार्ग स्थित प्रदेश कार्यालय पर लगा एक बैनर चर्चा का विषय बना हुआ है. इस बैनर में लिखा है यूपी + बिहार = गई मोदी सरकार.(UP Plus Bihar Gayi Modi Sarkar) बैनर को सपा प्रवक्ता आईपी सिंह ने लगाया है.

By Amit Yadav | September 10, 2022 12:33 PM

Lucknow: यूपी + बिहार = गई मोदी सरकार शनिवार सुबह समाजवादी पार्टी के विक्रमतादित्य मार्ग स्थित प्रदेश कार्यालय की दीवार पर लगे इस पोस्टर से सियासी हड़कंप मच गया है. इस बैनर में बिहारी के मुख्यमंत्री नितीश कुमार और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की फोटो हैं. बैनर जारी किया है समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता आईपी सिंह ने.

2024 लोकसभा चुनाव से पहले विपक्ष ‘मेन मोर्चा’ बनाने में जुटा है. बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार इस मोर्चा को बनाने में जुटे हैं. उन्होंन हाल ही दिल्ली में विपक्ष के सभी बड़े नेताओं से मुलाकात की. वह समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव से मुलाकात की थी. पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव से भी उन्होंने मुलाकात की थी. इस मुलाकात का मुख्य उद्देश्य सभी क्षेत्रीय दलों को बीजेपी के खिलाफ एक मोर्चे में लाना.

दिल्ली में हुई इस मुलाकात के कुछ भी हुआ हो लेकिन शनिवार को समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यालय के दीवार पर लगे पोस्टर ने मोर्चे की सुगबुगाहट को और हवा दे दी है. यूपी + बिहार = गई मोदी सरकार वाला एक बैनर लगा है. इस बैनर को लेकर सपा प्रवक्ता ने आईपी सिंह ने एक ट्वीट भी किया है.

https://twitter.com/IPSinghSp/status/1568464332379557888

Next Article

Exit mobile version