यूपी में कानून-व्यवस्था संभालने की जिम्मेदारी में लगाए गए युवा आईपीएस अफसर, 43 IPS अधिकारियों का तबादला, देखें लिस्ट…

यूपी सरकार ने कानून-व्यवस्था को मजबूती देने के लिए प्रशासनिक फेरबदल किया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर मंगलवार को 43 आइपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है. जिसमें 24 एएसपी भी शामिल हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2020 12:29 PM

यूपी सरकार ने कानून-व्यवस्था को मजबूती देने के लिए प्रशासनिक फेरबदल किया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर मंगलवार को 43 आइपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है. जिसमें 24 एएसपी भी शामिल हैं.

यह तबादला विधान परिषद चुनाव के मतदान समाप्त होते ही किया गया है. जिन अधिकारियों का तबादला हुआ है उनमें 2015 बैच के युवा आईपीएस अफसरों को कमान सौंपी गइ है. इस बैच के 12 अधिकारियों की तैनाती जिलों में की गई है. बता दें कि इसी बैच के 14 IPS अधिकारियों ने सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी.

राजधानी लखनऊ में डीसीपी (पूर्वी) चारु निगम को मेरठ में 6वीं वाहिनी पीएसी मेरठ का सेनानायक बनाया गया है. 2016 व 2017 बैच के 12 आइपीएस अधिकारियों को जिलों में सहायक पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनाती दी गयी है.

Also Read: Coronavirus In UP: यूपी के प्राइवेट लैब और अस्पतालों में अब कोरोना का RT-PCR टेस्ट कराना हुआ सस्ता, जानें कितने हुए रेट…

-अमरेंद्र सिंह -एसपी सोनभद्र

-चक्रेश मिश्रा- एसपी सम्भल

-सुकीॢत माधव-एसपी शामली

-डॉ. कौस्तुभ -एसपी संतकबीरनगर

-अपर्णा गौतम- औरैया

-सुनीति- एसपी अमरोहा

-विपिन टाडा- एसपी बलिया

-अविनाश पाण्डेय- एसपी मैनपुरी

-नीरज जादौन- एसपी हापुड़

-संजीव सुमन- डीसीपी लखनऊ

-अमित कुमार -एसपी चंदौली

-अपर्णा गुप्ता- एसपी रेलवे मुरादाबाद

-मिर्जा मंजर बेग- एसपी पावर कारपोरेशन लखनऊ

-अनिल मिश्रा- एसपी प्रशासन डीजीपी मुख्यालय

-सचिंद्र पटेल- एसपी एटीएस लखनऊ

-कुलदीप सिंह गुनावत- एडिशनल एसपी अलीगढ़

-आदित्य लंगे- एडिशनल एसपी वाराणसी सुरक्षा

-अॢपत विजयवर्गीय- एडिशनल एसपी मुजफ्फरनगर

-कासिम आब्दी- एडिशनल डीसीपी लखनऊ कमिश्नरेट

-सौरभ दीक्षित- एडिशनल एसपी प्रयागराज

-अतुल शर्मा- एडिशनल एसपी सहारनपुर

-सोनम कुमार- एडिशनल एसपी ग्रामीण गोरखपुर

-निपुण अग्रवाल- एडिशनल एसपी शाहजहांपुर

-केशव कुमार- एडिशनल एसपी मेरठ

-के वेंकट अशोक- एडिशनल एसपी आगरा

-इराज राजा -एडिशनल एसपी गाजियाबाद

-सत्यजीत गुप्ता- एडिशनल एसपी आगरा

Posted by: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version