UP MLC Chunav Result 2022: गाजीपुर-जौनपुर में भाजपा और सपा प्रत्याशी के भाग्य का फैसला आज, मतगणना जारी

UP MLC Chunav Result 2022: बता दें कि इस चुनाव में गाजीपुर में भाजपा से विशाल सिंह चंचल और सपा समर्थित मदन सिंह यादव के बीच मुकाबला है. वहीं भाजपा से सीटिंग एमएलसी बृजेश सिंह प्रिंसू, सपा से डा. मनोज कुमार यादव और निर्दल प्रत्याशी के रूप में जगमोहन मैदान में हैं.

By Prabhat Khabar | April 12, 2022 11:52 AM

UP MLC Chunav Result 2022: उत्तर प्रदेश विधान परिषद की खाली 36 में से 27 सीट पर शनिवार को मतदान हुआ. वहीं इन सीटों के परिणाम आज आ चुके हैं. जौनपुर और गाजीपुर में स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र से विधान परिषद सदस्य चुनाव के लिए वोटों की गिनती मंगलवार को हुई. गाजीपुर में 2422 मत पाकर भाजपा प्रत्याशी विशाल सिंह चंचल जीत हासिल की है. वहीं जौनपुर से भाजपा प्रत्याशी बृजेश सिंह प्रिंसू 2357 मतों से विजयी हुए हैं.

बता दें कि इस चुनाव में गाजीपुर में भाजपा से विशाल सिंह चंचल और सपा समर्थित मदन सिंह यादव के बीच मुकाबला था. गाजीपुर एमएलसी क्षेत्र चुनाव के लिए 3131 मतदाता अपने मताधिकार का शनिवार को प्रयोग किया. बता दें कि एमएलसी चुनाव से एक दिन पहले ही प्रशासन ने पिछले प्रधान के कार्यकाल में मदन सिंह की बेटी पर गबन के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है. वर्ष 2019 की शिकायत का संज्ञान लेते हुए चुनाव के दौरान तीन बार जांच कराई गई.

वहीं एमएलसी चुनाव के लिए जौनपुर 22 मतदान केंद्र मतदान हुआ था. नौ अप्रैल को 4030 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मतगणना 12 अप्रैल यानि आज विकास भवन स्थित मतगणना स्थल पर जारी है. चुनाव मैदान में भाजपा से सीटिंग एमएलसी बृजेश सिंह प्रिंसू, सपा से डा. मनोज कुमार यादव और निर्दल प्रत्याशी के रूप में जगमोहन मैदान में थे..

बता दें कि आज होने वाली मतगणना में लगे कर्मियों के मुताबिक सबसे पहले बैलेट बाक्स से बैलेट पेपर निकाल कर बंडल बनाए जाएंगे. इसके बाद सभी को मिलाकर आठ टेबुल पर 600- 600 बैलेट पेपर गिनती के लिए दिए जाएंगे. इस प्रक्रिया में कम से कम दो से ढाई घंटे लगेंगे. इसके बाद वोटों की गिनती शुरू होगी, प्रथम चक्र में ही वैध मत का 50 प्रतिशत प्लस वन का कोरम किसी प्रत्याशी ने अगर पा लिया तो विजयी घोषित कर दिया जाएगा. अगर ऐसा हुआ तो दोपहर दो बजे से पहले ही परिणाम फाइनल हो जाएगा, वरना द्वितीय चक्र की गिनती होगी.

Next Article

Exit mobile version